शाजापुर में यातायात पुलिस ने बुधवार से विशेष वाहन चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बीच सड़क पर खड़े वाहनों के चालान काटे गए। लोगों को भी नियमों का पालन करने के लिए जागरूक किया गया। पुलिस अधिकारियों ने हिदायत दी कि वाहन को तय पार्किंग स्थलों पर ही खड़ा करें
.
यातायात थाना प्रभारी सौरभ शुक्ला द्वारा विशेष वाहन चेकिंग टीम बनाई गई। उन्होंने मुख्य मार्गाे पर बेतरतीब ढंग से लगे वाहनों के खिलाफ नो पार्किंग के अधीन कार्रवाई की गई। अभियान के दौरान वाहन चालकों को यातायात नियमों के पालन की महत्ता और सुरक्षा के प्रति जागरूक किया गया।
बीच सड़क पर खड़ी की गई कार का चालान काटा गया।