Homeमध्य प्रदेशबीजेपी प्रदेश कार्यालय में भीमराव अंबेडकर सम्मान कार्यशाला का आयोजन: सीएम...

बीजेपी प्रदेश कार्यालय में भीमराव अंबेडकर सम्मान कार्यशाला का आयोजन: सीएम बोले- कांग्रेस मोटी चमड़ी की पार्टी; ये लोग हमेशा शॉर्टकट अपनाते हैं – Bhopal News



भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश कार्यालय में बुधवार को डॉ. भीमराव अंबेडकर सम्मान कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला का उद्देश्य संविधान के प्रति जागरूकता फैलाना और अंबेडकर जी के योगदान को सम्मान देना था। इस अवसर पर सभी कार्यकर्ताओं को संविधान के प्र

.

कार्यक्रम में सीएम डॉ मोहन यादव, भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष लक्ष्मीकांत, राष्ट्रीय महामंत्री दुष्यंत गौतम, प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा, और एससी मोर्च के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह आर्य सहित अनेक वरिष्ठ नेता और कार्यकर्ता मौजूद थे।

सीएम बोले- कांग्रेस मोटी चमड़ी की पार्टी

मुख्यमंत्री मोहन यादव ने कांग्रेस पर हमला बोलते हुए कहा, “कांग्रेस मोटी चमड़ी की पार्टी है। खुद ही गलतियां करती है और फिर ईडी कार्यालय के बाहर धरना देती है। कांग्रेस के लोग संविधान की बात करते हैं, जबकि सबसे ज्यादा संविधान संशोधन भी उन्होंने ही किए हैं। ये लोग हमेशा शॉर्टकट अपनाते हैं, जैसे एग्जाम में ‘गारंटी सक्सेस’ वाली किताबें। लेकिन हमने मध्य प्रदेश में डॉ. भीमराव अंबेडकर के नाम पर 25 वीं सेंचुरी बनाई हैं। इसके साथ ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महू से दिल्ली तक की रेल सेवा की शुरुआत की है, जो भोपाल होते हुए गुजरेगी।

सीएम यादव ने कहा कि महू में डॉ. अंबेडकर का स्मारक बनाया गया है। देश-विदेश से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं, इसलिए सरकार उनके रुकने की व्यवस्था सुनिश्चित कर रही है।

आज महिलाओं के खाते में आएंगे 1250 रुपए

इस दौरान सीएम यादव ने कहा कि रक्षाबंधन तो साल में एक बार आता है, लेकिन हमारे लिए हर महीने राखी का महत्व है। हर जिले की लाड़ली बहनों के खाते में ₹1250 की राशि भेजी जा रही है। महिलाओं को गौशाला योजना से जोड़ा जाएगा। साथ ही सरकार 10 वर्षों तक महिलाओं के रोजगार की भरपाई करेगी।

दूध उत्पादन में 25% अनुदान दिया जाएगा

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कामधेनु योजना की घोषणा की। उन्होंने बताया कि इस योजना के माध्यम से दूध उत्पादन की क्षमता बढ़ाई जाएगी। मध्य प्रदेश, एशिया में दूध उत्पादन में तीसरे स्थान पर है और सरकार इसे पहले स्थान पर लाना चाहती है। इसके तहत 25% अनुदान दिया जाएगा, और 25 से अधिक गायें रखने वालों को विशेष लाभ मिलेगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version