मधेपुरा में मंगलवार की शाम बाइक सवार बदमाशों ने युवक को गोली मार दी। इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाने के दौरान उसकी मौत हो गई। घटना कुमारखंड थाना क्षेत्र की है। मृतक की पहचान पुरैनी थाना क्षेत्र के वासुदेवपुर वार्ड संख्या-6 निवासी लक्ष्मीकांत चौधरी क
.
अजीत कुमार एक निजी बीज कंपनी भूमि पुत्रा में जिला इंचार्ज के पद पर कार्यरत थे। शाम करीब साढ़े पांच बजे वे कंपनी के कलेक्शन के सिलसिले में कुमारखंड गए हुए थे। इसी दौरान खेदन महाराज स्थान के पास अज्ञात बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें गोली मार दी। गोली सीधे उनके सिर में लगी थी।
शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज रही पुलिस।
इलाज के दौरान तोड़ा दम
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया। पुलिस मौके पर पहुंची और घायल अवस्था में अजीत को कुमारखंड सीएचसी ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने स्थिति गंभीर देखते हुए उन्हें जेएनकेटी मेडिकल कॉलेज अस्पताल रेफर कर दिया। हालांकि, इलाज के दौरान उन्होंने दम तोड़ दिया।
अपराधियों के पहचान में जुटी पुलिस
घटना की सूचना मिलते ही कुमारखंड थानाध्यक्ष पंकज कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की जांच गंभीरता से की जा रही है और अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।
मृतक के पिता लक्ष्मीकांत चौधरी ने बताया कि अजीत कुमार अपने कार्य के प्रति ईमानदार और जिम्मेदार थे। घटना से परिजन और गांव में मातम का माहौल है। पांच साल पहले अजीत की शादी हुई थी। उसे एक बेटा और एक बेटी है।