लखनऊ आल इंडिया नर्सेज फेडरेशन, नई दिल्ली के अधिवेशन में राजकीय नर्सेज संघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश महामंत्री अशोक कुमार को लगातार तीसरी बार अतिरिक्त महासचिव पद पर चुना गया। इस उपलब्धि पर प्रदेशभर के नर्सिंग समुदाय में उत्साह और खुशी है। इसी उपलक्ष्य मे
.
कार्यक्रम के दौरान अशोक कुमार ने नर्सेज पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि पूरे देश में “एक देश, एक वेतनमान और भत्ते” की व्यवस्था लागू होनी चाहिए। उन्होंने सरकारी अस्पतालों, मेडिकल कॉलेजों और संस्थानों में निजीकरण और आउटसोर्सिंग को समाप्त करने की मांग की। मांग किया कि एनपीएस और यूपीएस को समाप्त कर पुराने पेंशन सिस्टम को पुनः लागू किया जाए। इसके लिए उन्होंने केंद्र सरकार और ऑल इंडिया नर्सेज फेडरेशन के सलाहकार जी.के. खुराना से निवेदन किया।
अशोक कुमार ने कहा कि तमाम स्वास्थ्य कर्मी हमेशा आम जनता की सेवा में लगे रहते हैं। अपने स्वास्थ्य की चिंता किया बना आम आदमी को स्वस्थ बनाने का जिम्मेदारी उठाया है। देश में कोई महामारी हो या अन्य स्थिति स्वास्थ्य कर्मी योद्धा के रूप में काम करते हैं। इसलिए सरकार को सभी स्वास्थ्य कर्मियों को बराबर सम्मान और वेतन देना चाहिए। इस अवसर पर राजकीय नर्सेज संघ की अध्यक्ष शार्ली भंडारी और लता सचान को उपाध्यक्ष, जबकि बबीता गोस्वामी, कौशल्या गौतम और बीना त्रिपाठी को सदस्य पद के लिए चुना गया।