नीमच के समाजसेवी प्रभु दयाल गर्ग (84) का शुक्रवार शाम निधन हो गया। उन्होंने कुछ वर्ष पहले अपने शरीर को देहदान करने का संकल्प लिया था। लायंस क्लब की मदद से शनिवार को उनके पार्थिव शरीर को शासकीय वीरेंद्र कुमार सकलेचा मेडिकल कॉलेज पहुंचाया गया।
.
यहां चिकित्सा के छात्रों की शिक्षा में इसका उपयोग होगा। लायंस क्लब द्वारा यह 52वां देहदान और 2690वां नेत्रदान है। इस तरह नीमच शहर नेत्रदान और देहदान दोनों में अच्छी भूमिका निभा रहा है।
बुजुर्ग व्यक्ति के पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
कार्यक्रम में विधायक दिलीप सिंह परिहार ने दिवंगत आत्मा को पुष्पांजलि अर्पित की। गर्ग के निवास से निकली शव यात्रा में बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए। यात्रा का समापन सांवरिया सेठ मंदिर पर हुआ। धार्मिक संस्कारों के बाद पार्थिव शरीर को मेडिकल कॉलेज भेजा गया।
इस अवसर पर लायंस क्लब ने परिवार को एक सर्टिफिकेट दिया। विधायक और लायंस क्लब के सदस्यों ने यह प्रमाण पत्र परिजनों को सौंपा। गर्ग परिवार के इस पुनीत कार्य की पूरे नगर में सराहना हो रही है।