मोतिहारी में मंगलवार को एक हादसा हुआ। मेहसी प्रखंड के सेमरा घाट पर बूढ़ी गंडक नदी में नहाने के दौरान दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। मृतक बच्चों की पहचान चकनगरी गांव के रहने वाले 12 साल के सैफ आलम और 14 साल के साबिर अंसारी के रूप में हुई है। सैफ आलम
.
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोपहर के समय दोनों बच्चे नदी में नहाने गए थे। नहाते समय वे गहरे पानी में चले गए। आसपास मौजूद लोग कुछ कर पाते, इससे पहले ही दोनों बच्चे डूब गए। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय गोताखोरों ने शवों को बाहर निकाला। दोनों बच्चों की मौत की खबर से पूरे गांव में शोक छा गया। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
मेहसी थाना अध्यक्ष सानू गौरव ने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजा गया है। मामले की जांच जारी है। घटना के बाद ग्रामीणों ने प्रशासन से घाट पर चेतावनी बोर्ड लगाने की मांग की है। साथ ही नदी किनारे सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने की भी मांग की है।