Homeउत्तर प्रदेशगोरखपुर में इंस्टाग्राम दोस्त ने ठगे 72 हजार रुपये: पार्सल के...

गोरखपुर में इंस्टाग्राम दोस्त ने ठगे 72 हजार रुपये: पार्सल के नाम पर किया धोखा, युवती ने साइबर हेल्पलाइन पर दर्ज कराई शिकायत – Gorakhpur News



गोरखपुर के कोतवाली क्षेत्र में एमएससी की पढ़ाई कर रही एक युवती इंस्टाग्राम पर लंदन के युवक की फ्रेंडशिप में फंस गई। युवक ने महंगे गिफ्ट भेजने का झांसा देकर पार्सल डिलीवरी के नाम पर 72 हजार रुपये ठग लिए। ठगी का अहसास होने पर युवती ने साइबर हेल्पलाइन 1

.

इंस्टाग्राम दोस्त ने किया पार्सल भेजने का दावा

युवती कोतवाली क्षेत्र के एक हॉस्टल में रहकर पढ़ाई कर रही है। उसने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले उसकी इंस्टाग्राम पर एक युवक से बातचीत शुरू हुई, जिसने खुद को लंदन का बताया। युवक ने दावा किया कि उसने 21 अप्रैल को युवती के नाम एक पार्सल भेजा है, जिसमें आईफोन, सोने की चेन, डायमंड रिंग, सोने के बैंगल्स, ड्रेस और कैश पाउंड शामिल हैं।

कोरियर- कस्टम अधिकारियों का झांसा देकर पैसे मांगे

उसी दिन युवती के पास एक कॉल आया। खुद को कोरियर कंपनी का कर्मचारी बताने वाले शख्स ने डिलीवरी से पहले टैक्स और ड्यूटी के नाम पर 72 हजार रुपये मांगे। युवती ने जैसे ही पैसे भेजे, उसके बाद एक और कॉल आया। इस बार कॉल करने वाले ने खुद को कस्टम अधिकारी बताया और पार्सल की रसीद न होने पर केस दर्ज करने की धमकी दी।

धमकी और वीडियो से डराकर की पैसे की मांग

कुछ ही देर में एक वीडियो भेजा गया, जिसमें एक युवती को पुलिस पीटती नजर आ रही थी। वीडियो भेजकर धमकी दी गई कि अगर दो लाख रुपये और नहीं भेजे तो तुम्हारा भी यही अंजाम होगा। लगातार कॉल और धमकियों के बीच इंस्टाग्राम पर युवक का मैसेजिंग भी जारी रहा, जिससे युवती को समझ में आ गया कि पूरी साजिश उसी युवक ने रची थी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version