आगरा के घनी आबादी वाले इलाकों में निराश्रित कुत्तों की बढ़ती संख्या और उनकी आक्रामकता अब चिंता का कारण बनती जा रही है। शहर में कई स्थानों पर लोग आए दिन कुत्तों के झुंड और उनकी आक्रामकता से परेशान हैं। इस समस्या की जड़ में मीट दुकानों द्वारा खुले में
.
मांस अपशिष्ट संग्रहण की नई योजना इस गंभीर स्थिति से निपटने के लिए नगर निगम ने एक नई योजना पर काम शुरू किया है, जिसे जल्द ही लागू किया जाएगा। अब मीट दुकानों से नाममात्र उपयोगकर्ता शुल्क लेकर मांस अपशिष्ट संग्रहण सेवा दी जाएंगी। इस योजना के तहत नगर निगम नियमित रूप से दुकानों से मीट वेस्ट एकत्र करेगा, ताकि कचरा खुले में न जाए और कुत्तों को भोजन का असुरक्षित स्रोत न मिले। इससे न केवल कुत्तों की संख्या में नियंत्रण होगा, बल्कि शहर की स्वच्छता और सुरक्षा भी सुनिश्चित हो सकेगी। नगर आयुक्त की चेतावनी नगर आयुक्त अंकित खंडेलवाल का इस संबंध में कहना है कि खुले में मीट फेंकने की प्रवृत्ति अब बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। इससे न केवल गंदगी फैलती है, बल्कि कुत्तों का व्यवहार भी हिंसक होता है। नगर निगम इसकी नियमित निगरानी करेगा। जो दुकानदार नियमों का उल्लंघन करेंगे, उन पर जुर्माना लगाया जाएगा और कार्यवाही की जाएगी।