बेतिया में जल्द ही एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का खेल परिसर बनने जा रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के निर्देश पर 60 करोड़ रुपए से अधिक की लागत से बनने वाले इस स्टेडियम को पुराने जर्जर महाराजा स्टेडियम की जगह को विकसित किया जाएगा।
.
महापौर गरिमा देवी सिकारिया ने बताया कि नगर निगम इस प्रोजेक्ट के लिए एनओसी जारी करेगा। स्टेडियम का डीपीआर (विस्तृत परियोजना रिपोर्ट) बिहार भवन निर्माण निगम के मुजफ्फरपुर डिविजनल कार्यालय की ओर से तैयार किया जाएगा। प्रस्तावित खेल परिसर में राष्ट्रीय स्तर का प्रशिक्षण केंद्र भी स्थापित किया जाएगा।
आधुनिक सुविधाओं का रखा जाएगा खास ध्यान
नए स्टेडियम में आधुनिक सुविधाओं का खास ध्यान रखा गया है। इसमें 8 लेन का सिंथेटिक ट्रैक और विशेष आयातित घास वाला नेचुरल प्ले ग्राउंड बनेगा। खिलाड़ियों के लिए कैंटीन और जिम की सुविधा होगी। वीवीआईपी और वीआईपी के लिए लग्जरी सुविधाओं के साथ दो आवास कक्ष, 100 सीटों वाला कॉन्फ्रेंस हॉल और विशेष शेड युक्त वीआईपी दर्शक दीर्घा का भी निर्माण किया जाएगा।
स्टेडियम का कुल क्षेत्रफल लगभग 200×140 मीटर होगा और इसके दक्षिण दिशा में अतिरिक्त 80 मीटर का क्षेत्र भी कवर किया जाएगा। नगर आयुक्त विनोद कुमार सिंह ने आश्वासन दिया है कि निर्माण के बाद स्टेडियम के रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम पूरी तत्परता से निभाएगा।