बेतिया में मझौलिया थाना क्षेत्र के सरिसवा वार्ड नंबर 9 में बिजली के सोमवार की देर रात शॉर्ट सर्किट से भीषण आग लग गई। इस हादसे में 12 परिवारों के घर जलकर राख हो गए। घटना के बाद स्थानीय लोगों की मदद से दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाय
.
आग में सुरेश पासवान, जीतन पासवान, फूलसागर पासवान, दुखी पासवान, सिकंदर पासवान, झोटी पासवान, रामचंद्र पासवान, जंगबहादुर पासवान और संतोष पासवान समेत 12 परिवारों के घर प्रभावित हुए।हादसे में अनाज, कपड़े, बर्तन, नकदी, गहने और मवेशी समेत लाखों रुपए की संपत्ति जलकर नष्ट हो गई। पुलिस प्रशासन मामले की जांच कर रहा है।
मुआवजा दिलाने का दिया आश्वासन
चनपटिया के विधायक उमाकांत सिंह ने पीड़ित परिवारों को जल्द मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया है। उन्होंने अंचल अधिकारी को इस संबंध में निर्देश दिए हैं। विधायक ने कहा कि वे निजी स्तर पर भी पीड़ितों की मदद करेंगे। साथ ही उन्होंने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है।