Homeराशिफलबेहद प्रसिद्ध है ये हनुमान मंदिर, पूरी होती है पुत्र की मनोकामना...

बेहद प्रसिद्ध है ये हनुमान मंदिर, पूरी होती है पुत्र की मनोकामना ! दूर-दूर से पहुंचते हैं लोग


Last Updated:

Shri Bada Hanuman Mandir Amritsar: हर साल नवरात्रि पर अमृतसर में एक अलग ही तरह का त्योहार मनाया जाता है, जिसे कहते हैं लंगूर मेला. यह मेला पूरे 10 दिन तक चलता है, जिसमें बच्चे लंगूर बनते हैं.

बड़ा हनुमान मंदिर पंजाब के अमृतसर में स्थित है

हाइलाइट्स

  • श्री बड़ा हनुमान मंदिर अमृतसर में लंगूर मेला लगता है.
  • मंदिर में संतान प्राप्ति की मनोकामना पूरी होती है.
  • मेला कार्तिक महीने की पहली नवरात्रि से 10 दिन तक चलता है.

Shri Bada Hanuman Mandir Amritsar: वैसे तो भारत में आपको कई प्रसिद्ध और अनोखे मंदिर देखने को मिल जाएंगे. जहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु आते हैं. लेकिन आज हम आपको जिस हनुमान मंदिर के बारे में बताने जा रहे हैं, उस मंदिर में हर साल लंगूरों का मेला लगता है, जिसमें देश-विदेश से लोग अपने बच्चों को लंगूर बनाकर लाते हैं. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, जो दंपत्ति इस हनुमान मंदिर में सच्चे मन से संतान की प्राप्ति के लिए प्रार्थना करता है, उसकी मनोकामना पूरी हो जाती है. बड़ा हनुमान मंदिर पंजाब के अमृतसर में स्थित है. यह मंदिर स्वर्ण मंदिर से सिर्फ 2 किलोमीटर की दूरी पर है. आइए जानते हैं इस मंदिर के बारे में.

क्या है मान्यता?
इस मंदिर में श्री हनुमान जी की प्रतिमा बैठी हुई मुद्रा में है, जैसे वो विश्राम कर रहे हों. मान्यता है कि यह मंदिर उस पवित्र भूमि पर बना है, जहां रामायण काल में लव-कुश और भगवान राम की सेना के बीच युद्ध हुआ था. उस समय हनुमान जी अश्वमेध यज्ञ के घोड़े को छुड़ाने आए थे, जिसे लव-कुश ने पकड़ा था और हनुमान जी को एक बरगद के पेड़ से बांध दिया था. आज भी वही बरगद का पेड़ मंदिर में मौजूद है.

ये भी पढ़ें- Kailash Mansarovar Yatra 2025: जल्द शुरू होगी मानसरोवर यात्रा, कैसे जाएं? क्या है प्रक्रिया? जानें इसका महत्व

बेटे की कामना पूरी होती है
यह परंपरा बेहद पुरानी है. मान्यता है कि जो भी दंपत्ति यहां बेटे की मन्नत मांगते हैं और उनकी इच्छा जब पूरी होती है तो फिर वे धन्यवाद के रूप में वे अपने बच्चे को लंगूर बनाकर मंदिर में लेकर आते हैं.





Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version