महिला सड़क किनारे गोलगप्पा खा रही थीं, तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश आए और उसका पर्स छीनकर फरार हो गए।
झारखंड के लातेहार जिले में शनिवार को एक महिला से दिनदहाड़े लूट की घटना सामने आई है। चंदवा थाना क्षेत्र में स्थित एसबीआई बैंक से पैसे निकालने के बाद गोलगप्पा खा रही महिला का पर्स बाइक सवार दो बदमाशों ने छीन लिया।
.
पीड़िता फुलवा देवी ने बताया कि वह बैंक से 25 हजार रुपए निकालकर अपने पर्स में रख बाहर आई थीं। सड़क किनारे गोलगप्पा खा रही थीं, तभी बाइक सवार दो अज्ञात बदमाश आए और उसका पर्स छीनकर फरार हो गए। महिला के शोर मचाने पर आसपास के लोग इकट्ठा हुए, लेकिन तब तक बदमाश भाग चुके थे।
घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू
इधर, घटना की सूचना मिलते ही चंदवा थाना प्रभारी रणधीर कुमार सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। पुलिस ने आसपास के लोगों से पूछताछ की और क्षेत्र में घेराबंदी कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पीड़िता सतीटांड के बैलगड़ा, हुटप, चंदवा की रहने वाली है और उसके पति का नाम जगदीश गोप है।