हरियाणा के पानीपत जिले की समालखा पुलिस ने शुक्रवार रात को एक बड़ी कार्रवाई में गुजरात में अवैध शराब की तस्करी करने वाले गिरोह का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने हलदाना बॉर्डर पर नाकाबंदी के दौरान एक कार से करीब 1 लाख रुपए की कीमत की अवैध शराब बरामद की है।
.
गुप्त सूचना पर पुलिस की नाकाबंदी
पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी, जिसके आधार पर रात करीब 11 बजे हलदाना बॉर्डर पर नाका लगाया। चेकिंग के दौरान एक सफेद कार से 7 पेटी अंग्रेजी शराब बरामद की गई। जिसमें रेड लेबल की 58 बोतलें, ब्लैक लेबल की 9 बोतलें और सिग्नेचर के 38 आधे शामिल थे। कार से पकड़े गए आरोपी की पहचान अहमदाबाद, गुजरात के तुर मिया सैयद के इरफान पुत्र अयूब खान के रूप में हुई।
जानकारी देते हुए पुलिस अधिकारी।
कोर्ट से रिमांड पर लिया
पूछताछ में इरफान ने खुलासा किया कि वह शराब गांव पट्टीकल्याणा के मोनू से लेकर अहमदाबाद में राजू नामक व्यक्ति को सप्लाई करने जा रहा था। आरोपी के पास शराब का कोई लाइसेंस या परमिट नहीं मिला। थाना प्रभारी कैलाश के अनुसार आरोपी को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया है, जहां से उसे पुलिस रिमांड पर लिया गया है। पुलिस जल्द मामले में शामिल अन्य आरोपियों को भी गिरफ्तार करेगी।
आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।