Homeमध्य प्रदेशबैतूल में आदिवासी महिलाओं ने कलेक्टर से की शिकायत: बोलीं- पीने...

बैतूल में आदिवासी महिलाओं ने कलेक्टर से की शिकायत: बोलीं- पीने का पानी नहीं, सड़क किनारे शौचालय जाती हैं लड़कियां; चक्का जाम की चेतावनी – Betul News



जयस ने आदिवासी फंड के दुरुपयोग का लगाया आरोप।

बैतूल के टेकड़ाकला ग्राम पंचायत बोधी में जय आदिवासी शक्ति संगठन (जयस) के साथ दर्जनों महिलाएं बुधवार को कलेक्टर से मिलीं। उन्होंने पानी की समस्या का जल्द समाधान करने की मांग की।

.

ग्रामीणों ने बताया कि टेकड़ाकला ढाना में पीने के पानी की समस्या है। सभी लोगों को बाहर से पानी लाना पड़ता है। गांव में मौजूद बोर की मोटरें खराब हो चुकी हैं। स्कूलों में भी बच्चों को पीने का पानी नहीं मिल पा रहा है।

सरकार पर आदिवासी फंड के दुरुपयोग का आरोप स्कूल में शौचालय की सुविधा नहीं होने से बच्चों को नदी-नाले या सड़क किनारे जाना पड़ता है। ये समस्या खासकर लड़कियों के लिए ज्यादा परेशानी का कारण है। ग्रामीणों का आरोप है कि सरकार लाड़ली लक्ष्मी योजना के नाम पर आदिवासी फंड का दुरुपयोग कर रही है। आदिवासी क्षेत्र में शिक्षकों और पुस्तकों की कमी है।

नेशनल हाईवे गढ़ा जोड़ पर चक्का जाम की चेतावनी गांव में सामुदायिक मंगल भवन और चौपाल का निर्माण भी अब तक नहीं हुआ है। जयस के प्रदेश संयोजक जामवंत सिंह कुमरे के नेतृत्व में ग्रामीणों ने चेतावनी दी है। अगर 2-3 दिन में पानी और शौचालय की समस्या का समाधान नहीं हुआ, तो 15 दिन के भीतर नेशनल हाईवे गढ़ा जोड़ पर चक्का जाम किया जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version