Homeराज्य-शहरबैतूल CMHO ने 15 डॉक्टर-स्टाफ को नोटिस जारी किया: निरीक्षण के...

बैतूल CMHO ने 15 डॉक्टर-स्टाफ को नोटिस जारी किया: निरीक्षण के दौरान गैरहाजिर मिले, कहा- मरीजों के इलाज पर पड़ रहा असर – Betul News



बैतूल जिले के तीन सरकारी अस्पतालों में शुक्रवार को हुई औचक निरीक्षण में लापरवाही सामने आई। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. राजेश परिहार के निरीक्षण में 15 डॉक्टर और स्वास्थ्य कर्मचारी ड्यूटी से नदारद मिले। गैरहाजिर स्टाफ को नोटिस जारी

.

CMHO डॉ. राजेश परिहार ने शुक्रवार को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बैतूल बाजार और उप स्वास्थ्य केंद्र गोराखार का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान तीनों जगहों पर डॉक्टरों और स्वास्थ्यकर्मियों की गैरहाजिरी सामने आई।

सेहरा में डॉक्टर समेत 8 स्टाफ गैरमौजूद

गोराखार उप स्वास्थ्य केंद्र में एएनएम उषा उइके अनुपस्थित पाईं गईं। बैतूल बाजार के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में डॉ. प्रकाशचंद्र तिवारी समेत 6 कर्मचारी ड्यूटी पर मौजूद नहीं थे। वहीं, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सेहरा में आयुष मेडिकल ऑफिसर डॉ. कविता सिमैया समेत 8 स्टाफ सदस्य अनुपस्थित मिले।

इनमें बांड मेडिकल ऑफिसर डॉ. प्रियांशु धोटे, डॉ. रिंकेश काकोड़िया, डॉ. विशाल वरकड़े, डॉ. नेहा भारती, डॉ. विवेक उइके, वार्ड बॉय लीलाधर बागद्रे, पीटीएस मल्लू पहाड़े और वार्ड बॉय पिरमू सलामे शामिल हैं।

डॉ. परिहार ने ओपीडी और वार्ड का भी निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्यकर्मियों की गैरहाजिरी से मरीजों को समय पर इलाज नहीं मिल पा रहा है, जो गंभीर लापरवाही है। सभी अनुपस्थित स्टाफ को चेतावनी पत्र जारी किए गए हैं। साथ ही उन्होंने सभी कर्मचारियों को समय पर कार्यस्थल पर उपस्थित रहने और अपनी जिम्मेदारी ईमानदारी से निभाने के निर्देश दिए।

​​​​​​​



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version