महिला सीनियर क्रिकेट मैच में बोकारो ने जमशेदपुर को 5 विकेट से हरा दिया।
चाईबासा के बिरसा मुंडा क्रिकेट स्टेडियम में खेले गए महिला सीनियर क्रिकेट मैच में बोकारो ने जमशेदपुर को 5 विकेट से हरा दिया। इस जीत के साथ बोकारो के 4 अंक हो गए हैं।
.
बोकारो की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया। यह फैसला सही साबित हुआ और जमशेदपुर की टीम 47.5 ओवर में महज 99 रन पर सिमट गई। जमशेदपुर की ओर से सुरभि कुमारी ने 25, कप्तान मोनिका मुर्मू ने 17 और पल्लवी कौर ने 12 रन बनाए।
रिन्नी बर्मन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 5 विकेट लिए
बोकारो की स्पिनर रिन्नी बर्मन ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 15 रन देकर 5 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करते हुए बोकारो ने 15.4 ओवर में 5 विकेट खोकर मैच जीत लिया। ओपनर शशि माथुर ने 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 55 रन बनाए। कप्तान खुशबू कुमारी ने 24 और भूमिका कुमारी ने नाबाद 12 रन का योगदान दिया।
अब सुपर डिवीजन का अंतिम मैच पश्चिमी सिंहभूम और जमशेदपुर के बीच होगा। पश्चिमी सिंहभूम अगर जीत जाती है तो 8 अंकों के साथ फाइनल में पहुंच जाएगी। हार की स्थिति में तीनों टीमों के समान अंक होंगे और बेहतर रन रेट वाली टीम फाइनल में जगह बनाएगी।