Homeमध्य प्रदेशबड़वानी में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, ईडी का पुतला फूंका: नेशनल...

बड़वानी में कांग्रेस का विरोध प्रदर्शन, ईडी का पुतला फूंका: नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल पर ED की चार्जशीट, पूर्व गृहमंत्री बोले- बदले की राजनीति – Barwani News


बड़वानी में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पुराने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर ईडी का पुतला फूंका। दरअसल, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने नेशनल हेराल्ड मामले में सोनिया गांधी और राहुल गांधी को मनी लॉन्ड्रिंग का आरोपी बनाते हुए चार्जशीट दाखिल की है। जिसका

.

बाला बच्चन बोले- ये पीएम की बदले की राजनीति

पूर्व गृहमंत्री बाला बच्चन ने कहा कि 12 साल पुराने मामले में आखिरी दिन चार्जशीट दाखिल की गई है। यंग इंडिया एक गैर-लाभकारी संगठन है। इस मामले में न तो कोई पैसे का लेन-देन हुआ और न ही कोई संपत्ति हस्तांतरित की गई। यह प्रधानमंत्री मोदी की बदले की राजनीति है। मोदी कांग्रेस के संगठनात्मक ढांचे से डरते हैं। राहुल गांधी के उठाए गए मुद्दों ने सरकार की पोल खोल दी है।

विरोध प्रदर्शन के दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता मौजूद रहे।

कांग्रेस जिलाध्यक्ष नानेश चौधरी ने कहा कि यह राजनीति से प्रेरित मामला है। राहुल-सोनिया को जानबूझकर निशाना बनाया गया है। गुजरात में कांग्रेस के सम्मेलन के बाद केंद्र सरकार ने यह कदम उठाया है।

बड़वानी में कांग्रेस ने कलेक्ट्रेट कार्यालय पर प्रदर्शन कर ईडी का पुतला फूंका।

विरोध प्रदर्शन में बड़वानी विधायक राजन मंडलोई, सेंधवा विधायक मोंटू सोलंकी, महिला कांग्रेस अध्यक्ष सुभद्रा परमार और अन्य नेता मौजूद रहे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version