Homeमध्य प्रदेशब्रिटिश युट्यूबर भांग की लस्सी पीकर अस्पताल में हुआ भर्ती: रोने...

ब्रिटिश युट्यूबर भांग की लस्सी पीकर अस्पताल में हुआ भर्ती: रोने लगा,पांच दिन पहले खुद ने रोते हुए वीडियो अपलोड किया – Ujjain News



भारत भ्रमण पर निकले एक ब्रिटिश युट्यूबर को उज्जैन की यात्रा इसलिए महंगी पड़ गई, क्योकि उसने महाकाल मंदिर के सामने भांग की दुकान पर से भांग वाली लस्सी का पीली थी। जिसके बाद युवक की तबियत बिगड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। जिसके बाद ब्रिटिश यु

.

करीब 10 दिन पहले ब्रिटिश युट्यूबर सैमुअल निकोलस उज्जैन पहुंचे थे। वे YOUTUBE पर अपना ट्रेवल पेज पर सेम पेपर नामक हेंडल से वीडियो शेयर करते है। निकोलस ने उज्जैन में महाकाल मंदिर शिप्रा नदी सहित कई जगह सैर करते हुए वीडियो बनाए। लेकिन महाकाल मंदिर के सामने भांग की दुकान पर उनको भाग की लस्सी पीना महंगा पड़ गया। निकोलस ने भांग की लस्सी पीते हुए एक वीडियो शेयर किया जिसमें लस्सी बनाने की प्रक्रिया और फिर लस्सी पीने के बाद तबियत खराब होने की जानकारी भी साझा की है। ख़ास बात ये की निकोलस द्वारा भांग पीने से उसकी इतनी तबियत बिगड़ गई की उसे अस्पताल में भर्ती करना पड़ा, उसने अस्पताल से अपना एक वीडियो बनाकर डाला जिसमें वो अस्पताल में भर्ती है और किसी महिला से अपनी बात शेयर करते हुए भांग की लस्सी बनाने वाले और अस्पताल की लापरवाही की बात बता रहा है। वही महिला भी उसे भांग नहीं पीने की सलाह देने की बात याद दिलाते हुए बता रही है कि अगर तुम वो नहीं पीते तो अस्पताल में भर्ती नहीं होते।

रोने लगा YOU TUBER –

निकोलस ने अपना वीडियो रोते हुए वीडियो शेयर किया है , जिसमें वो अस्पताल के बेड पर उपचार करा रहा है साथ ही अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही बताते हुए रोता जा रहा है। इस बीच कुछ नर्स और डॉक्टर उसे समझा भी रहे है। निकोलस के इस वीडियो को 5 दिन पहले अपलोड किया था जिसे अब तक 47 हजार से अधिक लोग देख चुके है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version