फिरोज खान | भदोही (संत रविदास नगर)3 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
हाफिज अशफाक ने कहा कि कुरआन-ए-करीम मानवता के लिए मार्गदर्शक है।
भदोही के गोरियाना मोहल्ले की कुजडाने वाली मस्जिद में रमजान की विशेष नमाज-ए-तरावीह मुकम्मल हुई। इस अवसर पर हाफिज-ए-कुरान अशफाक रब्बानी का मुक्तदियों ने फूलमाला पहनाकर स्वागत किया।
हाफिज अशफाक ने कहा कि कुरआन-ए-करीम मानवता के लिए मार्गदर्शक है। उन्होंने लोगों से कुरआन सीखने और सिखाने का आग्रह किया।
उनका कहना था कि बच्चों को कुरआन से जोड़ने से उन्हें जीवन जीने का सही तरीका मिलेगा। उन्होंने कहा कि कुरआन की तिलावत सिर्फ रमजान तक सीमित नहीं होनी चाहिए। साथ ही पांचों वक्त की नमाज नियमित रूप से अदा करनी चाहिए।
कार्यक्रम में विशेष दुआ की गई। अल्लाह से बीमारों के लिए शिफा, परेशान लोगों के लिए हलाल रोजी और देश की सुरक्षा व तरक्की की दुआ मांगी गई।
इस अवसर पर इद्रीश खां, सैयद नासिर हुसैन, हैदर राईन, मुशीर इकबाल, जावेद सिद्दिकी, आफताब अंसारी समेत काफी संख्या में रोजेदार मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को मुबारकबाद दी और कुरआन मुकम्मल पूरा होने की खुशी साझा की।