Homeहरियाणाबरवाला में मंत्री अरविंद शर्मा का फूंका पुतला: MLA गौतम पर...

बरवाला में मंत्री अरविंद शर्मा का फूंका पुतला: MLA गौतम पर अभद्र टिप्पणी से ब्राह्मण समाज नाराज; सरपंचों की धमकी – Uklanamandi News


बरवाला में मंत्री अरविंद शर्मा का पुतला जलाते हुए।

हिसार के बरवाला में ब्राह्मण समाज लोगों की एक बैठक ब्राह्मण धर्मशाला में हुईं। बैठक में उपस्थित लोगों ने कैबिनेट मंत्री अरविंद शर्मा का जोरदार विरोध किया। मंत्री ने विधानसभा सत्र के दौरान सफीदों के विधायक रामकुमार गौतम पर आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। इसक

.

ब्राह्मण समाज ने मंत्री अरविंद शर्मा के बयान की कड़ी निंदा की है। उनकी मांग है कि मंत्री अरविंद शर्मा तत्काल सार्वजनिक रूप से माफी मांगें। समाज ने चेतावनी दी है कि माफी न मांगने पर प्रदेशभर में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा।

बरवाला में मंत्री अरविंद शर्मा के पुतले को आग लगाते हुए समाज के लोग।

प्रदर्शन के दौरान लोगों ने मंत्री अरविंद शर्मा के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। गुस्साए लोगों ने कहा कि विधायक रामकुमार गौतम का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। आक्रोशित भीड़ ने मंत्री का पुतला फूंका। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि अगर सरकार ने मंत्री के खिलाफ कार्रवाई नहीं की या वे स्वयं माफी नहीं मांगते, तो आने वाले दिनों में विरोध प्रदर्शन और तेज किया जाएगा।

नारनौंद में भड़के सरपंच, बोले दादा का अपमान सहन नहीं

नारनौंद। मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा द्वारा सफीदों के भाजपा विधायक रामकुमार गौतम पर विधानसभा सत्र में की गई टिप्पणी का विरोध तेज हो गया है। नारनौंद सरपंच एसोसिएशन ने इस टिप्पणी की कड़ी निंदा की है। सरपंच एसोसिएशन के सदस्यों ने बुधवार को मंत्री का पुतला दहन कर विरोध प्रदर्शन किया।

नारनौंद में बैठक करते हुए सरपंच।

एसोसिएशन के प्रधान मंजीत दुहन ने कहा कि मंत्री की अभद्र टिप्पणी अस्वीकार्य है। उन्होंने भाजपा और मुख्यमंत्री से इस मामले का संज्ञान लेने की मांग की है।दुहन ने कहा कि रामकुमार गौतम एक वरिष्ठ नेता हैं। वे नारनौंद से दो बार विधायक रह चुके हैं और वर्तमान में सफीदों से भाजपा विधायक हैं।

उन्होंने अपने लंबे राजनीतिक जीवन में हमेशा ईमानदारी से काम किया है और उनकी छवि दागरहित है।सरपंच एसोसिएशन ने चेतावनी दी है कि अगर मंत्री अरविंद शर्मा माफी नहीं मांगते हैं तो वे इस मुद्दे को प्रदेश स्तर पर ले जाएंगे। इस विरोध में रामकेश माजरा, प्रीतम लोहान, युद्धवीर खेड़ी जालब, अमरदीप खेड़ी लोहचब, मनदीप पाली, पवन ढाणी ब्रह्मण और वीरेंद्र कोथ खुर्द सहित कई सरपंच शामिल थे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version