Homeउत्तर प्रदेशभाई के साथ दवा लेने गई किशोरी लापता: फोन कर कहा-...

भाई के साथ दवा लेने गई किशोरी लापता: फोन कर कहा- मुझे बचा लो दीदी, फिर मैसेज आया- मार दिया है जो करना है कर लो – Sultanpur News


असगर नकी | सुलतानपुर7 मिनट पहले

  • कॉपी लिंक

शिवांगी का फोटो।

सुल्तानपुर के कोतवाली नगर स्थित दाल मंडी के पास से एकाएक एक किशोरी गायब हो गई। इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया। मां की तहरीर पर कोतवाली नगर में अपहरण का केस दर्ज किया गया है। पुलिस की कई टीमें खुलासे में लगी है।

गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के मुन्नी देवी बसौढी की निवासी हैं। उन्होंने बताया कि शुक्रवार दोपहर उनकी बेटी शिवांगी को गले की बीमारी थी। उसे उनका पुत्र शहर में डॉक्टर को दिखाने लाया था। जब वो दवा लेने गया और लौटकर आया तो लड़की लापता थी। उसने काफी तलाश किया लेकिन वो मिली नहीं। जिसके बाद मां ने कोतवाली में अज्ञात के विरुद्ध तहरीर दी इस पर केस दर्ज किया गया है।

किशोरी के अपहरण की सूचना मिलते ही परिजन रोने लगे।

शिवांगी की बड़ी बहन ने बताया कि मेरा भाई फौज में है। मेरे पापा विदेश में हैं। मेरा भाई घर पर आया हुआ है। मेरी शादी होने वाली है। बहन को दिखाने के लिए गया हुआ था। बहन बाहर बैठी थी। जब वो दवा लेकर आए तो बहन गायब थी।

भैया ने ढूंढा पर बहन नहीं मिली तो मेरे पास फोन किया। इसके बाद बहन का फोन मेरे पास आया और कहा, बहन मुझे बचा लो और वो बहुत रो रही थी। फिर उसके मोबाइल से मैसेज आता है जो मुझे इसके साथ करना था वो कर लिया है। मैंने उसको मारकर फेंक दिया है, तुम लोगों को ढूंढना हो जाकर ढूंढलो।

लड़की के फोन से बहन के पास मैसेज आया।

सीओ सिटी प्रशांत सिंह ने बताया तहरीर के आधार पर केस दर्ज किया गया है। कोतवाली नगर पुलिस के साथ दो थानों और क्राइम ब्रांच और सर्विलांस टीम खुलासे के लिए लगाई गई है। जल्द ही आरोपी गिरफ्तार कर लिए जाएंगे।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version