Homeराज्य-शहर12 दिन से धरने पर कृषि कॉलेज के स्टूडेंट्स: प्रदर्शन के...

12 दिन से धरने पर कृषि कॉलेज के स्टूडेंट्स: प्रदर्शन के लिए तैयार की रणनीति, अर्थी निकालने की प्लानिंग – Indore News


अपनी मांगों को लेकर 12 दिनों से कृषि कॉलेज के स्टूडेंट्स धरने पर बैठे हैं। प्रदर्शन को लेकर उन्होंने नई रणनीति तैयार की है। मंगलवार को कृषि कॉलेज के स्टूडेंट्स अर्थी निकालने की तैयारी कर रहे है। इसकी प्लानिंग की जा रही है। सोमवार को स्टूडेंट्स ने डीन

.

कॉलेज के डीन प्रो.भरत सिंह पर स्टूडेंट्स ने कई गंभीर आरोप लगाते हुए उन्हें डीन पद से हटाने की मांग की है। अपनी मांगों को लेकर स्टूडेंट्स कॉलेज के गेट पर धरना प्रदर्शन कर रहे है। सोमवार को भी उन्हें गेट के बाहर डीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। उनका कहना है कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती तब तक उनका प्रदर्शन जारी रहेगा। 12 दिनों से जारी इस धरना प्रदर्शन को नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन का भी समर्थन मिल रहा है। यूनियन के राधे जाट भी स्टूडेंट्स के साथ प्रदर्शन कर रहे है। राधे का कहना है कि डीन को हटाने के लिए नोटशीट पर चल चुकी है, लेकिन अभी तक उनकी मांगें पूरी नहीं हुई है।

अर्थी निकालने की प्लानिंग

राधे जाट ने बताया कि मंगलवार को एक बार फिर से उग्र प्रदर्शन किया जाएगा। प्लानिंग की जा रही है वे अर्थी निकालेंगे और पुतला दहन करेंगे। मंगलवार की शाम को वे कॉलेज के गेट से अर्थी लेकर निकलेंगे और एमवाय होते हुए गीताभवन से वापस कॉलेज के गेट तक जाएंगे। इसके पहले ही दो बार स्टूडेंट्स प्रदर्शन कर चुके है।

कॉलेज के गेट पर प्रदर्शन करते हुए स्टूडेंट्स ने नारेबाजी भी की।

तिलक नगर थाने पर कर चुके प्रदर्शन

उल्लेखनीय है कि अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन करने के दौरान तिलक नगर पुलिस ने नेशनल एजुकेटेड यूथ यूनियन के राधे जाट पर केस दर्ज कर दिया था। डीन के खिलाफ भी एफआईआर की मांग को लेकर स्टूडेंट्स ने राधे जाट के साथ मिलकर तिलक थाने का घेराव किया था। उन्होंने पुलिस को ज्ञापन देकर डीन के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी।

कैंडल मार्च भी निकाल चुके

मांगों को लेकर स्टूडेंट्स ने पिछले दिनों कृषि कॉलेज से लेकर रीगल चौराहे तक कैंडल मार्च भी निकाला था। यहां पर उन्होंने डीन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की थी। अब एक बार फिर वे प्रदर्शन की तैयारी कर रहे है। स्टूडेंट्स का कहना है कि उनकी मांगें पूरी नहीं होती है तो उनका प्रदर्शन उग्र होता जाएगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version