Homeबिहारभागलपुर में लूटकांड में शामिल 6 अपराधी गिरफ्तार: बाइक और मोबाइल...

भागलपुर में लूटकांड में शामिल 6 अपराधी गिरफ्तार: बाइक और मोबाइल बरामद, 2 दिन पहले राहगीरों को बनाया था शिकार – Bhagalpur News



भागलपुर के पीरपैंती में पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। बाइक और मोबाइल लूट मामले में 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। लूट का सामान भी बरामद हुआ है। पूछताछ के बाद सभी को न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है।

.

जानकारी के मुताबिक 27 अप्रैल को सिंघिया नाले के पास विष्णु कुमार और संतोष कुमार मंडल से लूट हुई थी। विरोध करने पर मारपीट भी की गई थी। पीड़ित ने थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई थी। जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटना में शामिल अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया।

एसपी के निर्देश पर टीम का गठन

थानाध्यक्ष ने बताया कि गिरफ्तारी के लिए एसपी के निर्देश पर टीम का गठन किया गया था। इसमें स्थानीय लोगों का भी सहयोग मिला है। अपराधियों की पहचान दीपक कुमार (19), मनीष यादव (20), संजीव कुमार (22), सोनू यादव (18), विक्की कुमार (22) के तौर पर हुई है। एक आरोपी नाबालिग है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version