Homeदेशभागलपुर में PM,खुली जीप में नीतीश संग मंच तक पहुंचे: शिवराज...

भागलपुर में PM,खुली जीप में नीतीश संग मंच तक पहुंचे: शिवराज बोले- पहले कभी इतनी भीड़ नहीं देखी, चारों ओर नरमुंड ही नरमुंड हैं – Bihar News


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सोमवार को भागलपुर पहुंचे। PM खुली जीप में CM नीतीश कुमार के साथ लोगों का अभिवादन करते हुए मंच तक आए।

.

सभा को संबोधित करते हुए कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि ‘मैंने किसी नेता के स्वागत में इतनी भीड़ नहीं देखी। जनता का समुद्र है। नरमुंड ही नरमुंड दिखाई दे रहे हैं।’

थोड़ी देर में प्रधानमंत्री बिहार के लिए 24 हजार करोड़ रुपए से ज्यादा के प्रोजेक्ट की शुरुआत करेंगे।

इस दौरान PM किसान निधि योजना के 6 साल पूरे होने पर देशभर के 12 करोड़ किसानों के लिए इसकी 19वीं किस्त जारी करेंगे।

इसके अलावा बरौनी में डेयरी प्लांट, नवादा-तिलैया रेल लाइन दोहरीकरण और इस्माइलपुर-रफीगंज फ्लाइओवर का भी उद्घाटन करेंगे। इसके साथ ही PM कई योजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम में CM नीतीश कुमार, राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी, गिरिराज सिंह और शिवराज सिंह चौहान भी मौजूद हैं।

नीतीश कुमार के साथ खुली जीप में लोगों का अभिवादन करते प्रधानमंत्री।

पीएम के आने से पहले सभा में भीड़ बेकाबू हुई

वहीं, PM मोदी के कार्यक्रम को लेकर सभा स्थल पर भारी संख्या में लोग पहुंचे हैं। बताया जा रहा है कि 2 लाख से ज्यादा लोगों की भीड़ है।

इस बीच प्रधानमंत्री को देखने के लिए लोग आगे बढ़ने लगे इस दौरान 3 बैरिकेडिंग टूट गई। इसके बाद लोगों ने कुर्सियां हाथ में उठा लीं। इस दौरान पुलिस वालों से उनकी बहस भी हुई।

नीचे कुछ तस्वीरें देखिए…

PM मोदी को देखने के लिए सभा स्थल पर भारी संख्या में भीड़ पहुंची।

बैरिकेडिंग टूटने के बाद लोगों ने कुर्सियां हाथ में उठा लीं।

भीड़ को कंट्रोल करती पुलिस।

सभा स्थल के आगे की बैरिकेडिंग न टूटे इसलिए पुलिस ने मोटी रस्सी मंगाई।

RJD बोली- जुमलों की बरसात होगी

  • RJD सुप्रीमो लालू यादव ने कहा- ‘प्रधानमंत्री आज बिहार में हैं। इसलिए आज बिहार में झूठ और जुमलों की बरसात होगी।’
  • नेता प्रतिपत्र तेजस्वी यादव ने कहा- ‘बिहार में चुनाव है इसलिए अब सब बिहार आएंगे। वो गरीबी मिटाने नहीं, लोगों को भ्रमित करने आ रहे हैं।’
  • केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने लालू और तेजस्वी के बयान पर पलटवार करते हुए कहा- ‘बेरोजगारी, महंगाई ये सब उनको सिर्फ उसी समय याद आता हैं जब वो सत्ता से बाहर रहते हैं। 15 साल वो सरकार में रहे, कितना पलायन हुआ। जंगलराज कहां गया।’

—————————————-

ये खबर भी पढ़िए…

भागलपुर दंगाः खेतों में लाशें गाड़कर बो दी थी फूलगोभी:आज सिल्क नगरी आ रहे PM, हिंदू-मुस्लिम राजनीति के लिए सबसे मुफीद जगह

—————————————-

अब PM मोदी से जुड़ी हर एक अपडेट जानने के लिए नीचे ब्लॉग से गुजर जाइए…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version