Homeउत्तर प्रदेशभाजपा के संगठन चुनाव के लिए हुआ नामांकन: जिला और महानगर...

भाजपा के संगठन चुनाव के लिए हुआ नामांकन: जिला और महानगर अध्यक्ष पद के लिए किया दावा,महानगर में 34 आवेदक आए सामने – Mathura News


महानगर में अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करते आवेदक

भाजपा के चल संगठन चुनाव में अब महानगर और जिला अध्यक्ष पद के लिए नामांकन किए गए। मथुरा में महानगर अध्यक्ष पद के लिए 34 ने तो जिला अध्यक्ष पद के लिए 29 भाजपा कार्यकर्ताओं ने नामांकन दाखिल किया। संभावना जताई जा रही है कि 15 जनवरी तक जिला और महानगर अध्यक

.

संघटन चुनाव के 4 चरण हुए पूरे

भाजपा महानगर और जिलाध्यक्ष पद के लिए बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं द्वारा चुनाव अधिकारी विमल शर्मा के सामने जिला कार्यालय पर नामांकन किये गए है। संगठनात्मक चुनाव के चार चरण पूरे हो चुके हैं। जिलाध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया को लेकर गुरुवार को पांचवें चरण में जिलाध्यक्ष पद की चुनाव प्रक्रिया शुरू की गयी ।

जिला चुनाव अधिकारी विमल शर्मा ने बताया कि पार्टी की वैचारिक पृष्ठभूमि से जुड़े होने के साथ दो बार के सक्रिय सदस्य ही नामांकन कर सकते हैं। सीनियर सिटिजन बन चुके कार्यकर्ता इस पद के लिए अनफिट रहेंगे। 60 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति इस पद के लिए नामांकन नहीं कर सकते।

भाजपा संगठन के चुनाव में जिला और महानगर अध्यक्ष पद के लिए नामांकन प्रक्रिया पूरी हो गई है

इन्होंने किया नामांकन

सह चुनाव अधिकारी संजय शर्मा ने बताया कि महानगर अध्यक्ष पद हेतु 34 नामांकन हुए है। वहीं जिला अध्यक्ष पद के लिए 29 लोगों ने नामांकन किया है। नामांकन दाखिल करने वालों में प्रमुख रूप से संजय गोविल प्रदीप गोस्वामी चिंताहरण चतुर्वेदी योगेंद्र चतुर्वेदी श्याम सिंघल, हेमंत अग्रवाल, चन्द्रपाल कुंतल, रामजीलाल, रश्मि शर्मा, राजेश गुप्ता,घनश्याम लोधी, राजू यादव, ज्ञानेन्द्र राणा,सचिन चतुर्वेदी,युवराज ठाकुर,मिलन भाटिया, पार्षद राजीव कुमार सिंह आदि शामिल है।

नामांकन दाखिल कर दावेदार अपना अपना दावा कर रहे हैं

चुनाव अधिकारी नामांकन पत्र लेकर गए लखनऊ

अध्यक्ष पद के नामांकन के लिए जिला कार्यालय पर ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के कार्यकर्ता सुबह से ही पहुंचने प्रारंभ हो गए थे। सभी ने चुनाव अधिकारी के समक्ष अपने आवेदन समाचार पत्रों की कटिंग और बायोडाटा के साथ प्रस्तुत किए। बताया जाता है चुनाव अधिकारी सभी आवेदन लेकर लखनऊ हाईकमान संगठन मंत्री के समक्ष अपनी रिपोर्ट के साथ प्रस्तुत करेंगे उसके पश्चात नाम का ऐलान कर दिया जायेगा।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version