Homeहरियाणासोनीपत में बाइक की टक्कर से व्यक्ति की मौत: एक घायल,...

सोनीपत में बाइक की टक्कर से व्यक्ति की मौत: एक घायल, पैदल ही जा रहा था, नहीं हो सकी मृतक की पहचान – Gohana News



हरियाणा में सोनीपत के बड़ी गांव के पास स्थित हरियाणा स्टेट इंडस्ट्रीयल एंड इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपारेशन (HSIDC) गेट नंबर 1 के पास देर शाम एक सड़क हादसे में एक पैदल यात्री की मौत हो गई, जबकि बाइक सवार घायल हो गया। घायल को उपचार के लिए अस्पताल

.

देर शाम करीब 6:30 बजे समालखा निवासी नितिन अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर जा रहा था। प्रत्यक्षदर्शी और बड़ी गांव के सरपंच अरुण कुमार ने बताया कि टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि पैदल यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में बाइक सवार नितिन को भी मामूली चोटें आईं। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल सोनीपत भेज दिया गया।

पुलिस ने इस मामले में धारा 106 और 281 BNS के तहत मामला दर्ज कर लिया है। मृतक की पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version