बुरहानपुर जिला अस्पताल में भाजपा पार्षद के पति और डॉक्टर्स के बीच बहस हो गई। आरोप है कि बिल्ली के पार्षद पति पत्नी रिजवाना बानो को अस्पताल गए थे। जब वह कुर्सी पर बैठे तो डॉक्टा ने उन्हें अराजक तत्व कहा। पार्षद दंपत्ति ने इसकी शिकायत एडीएम वीरसिंह चौह
.
दंपती ने मेडिकल ऑफिसर डॉ. दीपक जायसवाल और बॉन्ड पर पदस्थ चिकित्सा अधिकारी डॉ. अल्तमश रहमान पर अभद्रता करने का आरोप लगाया है।
डॉक्टर की कुर्सी पर बैठने को लेकर कहासुनी पार्षद रिजवाना बानो को गुरुवार रात बिल्ली ने काट लिया था। शुक्रवार दोपहर वह अपने पति जफर हुसैन के साथ इंजेक्शन लगवाने जिला अस्पताल पहुंची थीं। यहां पार्षद पति रोजे पर होने की वजह से खाली कुर्सी पर बैठ गए। तभी एक डॉक्टर दीपक जायसवाल आए और उन्होंने कहा कि यहां क्यों बैठे हो।
वहां एक अन्य डॉक्टर खड़े होकर कहने लगे मेरी कुर्सी पर तुम बैठो, मैं खड़े हो जाता हूं। इस दौरान दूसरे डॉक्टर अल्तमश ने पार्षद पति को अराजक तत्व कहा। पार्षद का आरोप है कि वह पति से मारपीट करने वाले थे, लेकिन वह खींचकर ले आईं। जब डॉक्टर्स को कलेक्टर से शिकायत करने को कहा तो उन्होंने कहा जिससे कहना है कह दो।
पार्षद पत्नी के साथ उसका पति शिकायत करने पहुंचा।
पार्षद पति ने बताया घटनाक्रम
पार्षद पति रिजवान ने पत्नी को बिल्ली के काटने पर अस्पताल लाने की बात कहते हुए बताया कि, रोजा होने की वजह से वह खाली कुर्सी पर बैठ गया। इस पर वहां डॉक्टर ने कहा यहां क्यों बैठे। मैंने परिचय दिया तो कहा बदतमीजी मत करो। नेतागिरी मत करो। जहां शिकायत करना करो। मेरी वीडियो बनाओ मुझे नौकरी की जरूरत नहीं है।
वहां मौजूद लोगों ने भी कहा कि डॉक्टर ने अभद्र व्यवहार किया। कहा, आप अराजक तत्व हो। सरकारी काम में बाधा डाल रहे हो। इधर वीडियो देखने के बाद सिविल सर्जन डॉ. प्रदीप कुमार मोजेश ने कहा- डॉक्टर्स को नोटिस जारी कर कड़ी कार्रवाई करेंगे।
पार्षद पति जफर हुसैन ने कहा कि ऐसी बदतमीजी हमारे साथ हो रही है, तो जनता के साथ क्या होता होगा।
वहीं इस मामले में सीएमएचओ डॉ. राजेश सिसौदिया ने कहा
एक डॉक्टर भोपाल से बांड पर पदस्थ है। एक मेडिकल ऑफिसर है। कार्रवाई के लिए जिला स्वास्थ्य अधिकारी को पत्र लिखकर 3 दिन में प्रतिवेदन देने को कहा है।