मोगा के दंपती पुलिस की गिरफ्त में।
कपूरथला सीआईए पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। पुलिस ने बिना नंबर की स्प्लेंडर बाइक पर सवार एक दंपती को पकड़ा है। आरोपी पति-पत्नी के पास से 120 ग्राम हेरोइन बरामद हुई है।
.
सीआईए इंचार्ज जरनैल सिंह ने बताया कि एसआई लाभ सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम ने गांव तलवंडी महिमा के पास नाकाबंदी की थी। टीम ने संदेह के आधार पर बाइक सवार दंपती को रोका। पूछताछ में उन्होंने अपनी पहचान मोगा के गांव दोलेवाल निवासी गुरलाल सिंह और उसकी पत्नी पाल कौर उर्फ पालो के रूप में बताई।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ थाना सदर में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। कोर्ट ने आरोपी दंपती को एक दिन के पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस नशे की सप्लाई चेन का पता लगाने के लिए दोनों से पूछताछ कर रही है।