सैम करन और टॉम करन
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के कारण दोनों देशों के क्रिकेट पर बड़ा असर हुआ है। इस तनाव के बीच 2 क्रिकेटर भाई मुश्किल में फंस गए हैं। इन दोनों भाईयों का ताल्लुक इंग्लैंड से है। अब तक आप थोड़ा-थोड़ा समझ गए होंगे कि हम किन 2 क्रिकेटर भाईयों की बात कर रहे हैं। ये दोनों भाई हैं सैम करन और टॉम करन। 26 साल के सैम करन IPL जबकि टॉम करन PSL का हिस्सा है। सैम करन चेन्नई सुपर किंग्स की टीम में हैं। वहीं, टॉम करन लाहौर कलंदर्स के लिए खेल रहे हैं।
भारत में जहां इंडियन प्रीमियर लीग यानी IPL को अनिश्चितकाल के लिए स्थगित कर दिया गया है। वहीं, दूसरी तरफ PCB ने पाकिस्तान सुपर लीग को UAE शिफ्ट कर दिया है। हालांकि, भारत के हवाई हमलों के चलते पाकिस्तान के सभी एयरपोर्ट बंद फिलहाल बंद हैं। लिहाजा, देशी और विदेशी दोनों खिलाड़ियों के लिए उड़ान भरना मुश्किल हो गया है। ऐसे में टॉम करन भी इस तनाव के माहौल के बीच पाकिस्तान में फंस गए हैं।
CSK के 2 मैच बाकी
दूसरी तरफ, IPL के स्थगित होने से सैम करन के सामने भी बड़ी परेशानी खड़ी हो गई है। चेन्नई सुपर किंग्स भले ही प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई हो लेकिन टीम के लीग स्टेज में अभी भी 2 मैच बचे हुए हैं। अब तक ये साफ नहीं हो पाया है कि IPL 2025 के बचे हुए मैच कब और कहां खेले जाएंगे। लेकिन इतना साफ है कि सैम करन को चेन्नई के बचे हुए दोनों मैच खेलने के लिए इंतजार करना पड़ सकता है। अब ये इतंजार कितना लंबा होगा, फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है। चेन्नई सुपर किंग्स को अपने बचे हुए मैचों में राजस्थान रॉयल्स और गुजरात टाइटंस का सामना करना है।
बता दें, इंडियन प्रीमियर लीग का 22 मार्च को आगाज हुआ था। IPL के 18वें सीजन के आगाज के एक महीने बाद पहलगाम हमले और फिर भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंचने के बाद टूर्नामेंट को 58 मैच के बाद रोकना पड़ गया। अब देखना होगा कि IPL के बचे हुए 16 मैच कब और कहां खेले जाएंगे।
PSL हुआ शिफ्ट
IPL 2025 के स्थगित होने से एक दिन पहले पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने पाकिस्तान सुपर लीग के बचे हुए मैचों को UAE में कराने का फैसला लिया। PSL 2025 में 7 मई तक 26 मुकाबले खेले जा चुके हैं। अब बचे हुए 8 मैच UAE की सरजमीं पर खेले जाएंगे, जिसमें 4 प्लेऑफ मैच भी शामिल हैं।
Latest Cricket News