5 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
कर्नाटक के बाल्लारी जिले के सिदिगिनमोल गांव में गुरुवार को दर्दनाक हादसे में दो नाबालिग बच्चों की तालाब में डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि ये हादसा तब हुआ जब दोनों बच्चे क्रिकेट खेलने के बाद खेत के पास बने एक तालाब में नहाने के लिए गए थे।
मृतकों की पहचान राजेश (11) और शिवशंकर (12) के रूप में हुई है। दोनों ही स्थानीय निवासी थे और स्कूल की छुट्टी के बाद अपने दोस्तों के साथ खेलने गए थे। स्थानीय लोगों ने बच्चों को तालाब में डूबता देखा तो तुरंत उन्हें बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी।