Homeमध्य प्रदेशभिंड में रंगों और आस्था के साथ मनाई रंग पंचमी: खनेता...

भिंड में रंगों और आस्था के साथ मनाई रंग पंचमी: खनेता धाम में श्रद्धालुओं का सैलाब, गोहद में अग्रवाल समाज ने होली मिलन समारोह मनाया – Bhind News


खनेता के संतों के साथ मनाई रंग पंचमी।

भिंड के गोहद क्षेत्र में रंगों के पर्व होली की उमंग और भक्ति की आस्था का अनूठा संगम देखने को मिला। खनेता स्थित श्री रघुनाथ मंदिर विजय राम धाम में रंग पंचमी महोत्सव धूमधाम से मनाया गया, वहीं गोहद में अग्रवाल समाज समिति की ओर से भव्य होली मिलन समारोह क

.

रघुनाथ मंदिर में भक्तों का जनसैलाब

रंग पंचमी के पावन अवसर पर श्री रघुनाथ मंदिर विजय राम धाम, खनेता में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। महोत्सव का शुभारंभ महामंडलेश्वर रामभूषण दास महाराज ने भगवान रघुनाथ जी के विग्रह पर पुष्प वर्षा से किया। इसके बाद भक्तों ने गुलाल लगाकर एक-दूसरे को बधाई दी और भक्ति के रंगों में डूब गए।

मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, पुष्प वर्षा और गुलाल तिलक के बीच भक्तिमय वातावरण बना रहा। महामंडलेश्वर रामभूषण दास जी महाराज ने श्रद्धालुओं को आशीर्वाद देते हुए सुख-समृद्धि की कामना की। इस अवसर पर मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों से श्रद्धालु पहुंचे और आयोजन की भव्यता में सहभागी बने।

गोहद में मनाई ग ई रंगपंचमी उत्सव

गोहद में अग्रवाल समाज का भव्य होली मिलन समारोह

गोहद में अग्रवाल समाज समिति की ओर से शारदा बैंक्वेट गार्डन में आयोजित होली मिलन समारोह सामाजिक एकता और सौहार्द का प्रतीक बना। समाज के बुजुर्गों, युवाओं, महिलाओं और बच्चों ने एक-दूसरे को गुलाल लगाकर शुभकामनाएं दीं।

समारोह में आलू, ठंडाई, दही-जलेबी जैसे पारंपरिक व्यंजनों का आनंद लिया गया। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण वृंदावन से आई रासलीला मंडली रही, जिसने श्रीकृष्ण और राधा रानी के भावपूर्ण रास से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।

अग्रवाल समाज ने मनाया होली मिलन उत्सव।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version