रायसेन जिले के गैरतगंज तहसील स्थित भानपुरगंज में बुधवार को रंगपंचमी पर मिनी करीला मेले का आयोजन किया गया। माता जानकी एवं लवकुश मंदिर पर हजारों श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी। मिनी करीला के नाम से प्रसिद्ध इस स्थान पर दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं ने मनोकामना
.
भानपुरगंज का यह मेला अशोकनगर के करीलाधाम की तरह प्रदेश का दूसरा प्रमुख आयोजन है। मान्यता है कि रंगपंचमी पर यहां मांगी गई मन्नत पूरी होती है। श्रद्धालु अपनी मनोकामना पूरी होने पर बधाई स्वरूप राई नृत्य करवाते हैं।
पुलिस और आयोजन समिति ने संभाला सुरक्षा पूरे दिन और रात चलने वाले इस कार्यक्रम में अपार जनसमूह ने हिस्सा लिया। मेले की व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी प्रशासन, पुलिस और आयोजन समिति ने संभाली। कार्यक्रम स्थल पर प्रशासनिक अधिकारी, पुलिस जवान, ग्रामीण समिति सदस्य और जनप्रतिनिधि मौजूद रहे।