भिंड मेले में आयोजित कुश्ती प्रतियोगिता में दिल्ली, ग्वालियर, इटावा, भोपाल, कानपुर, कन्नौज सहित कई शहरों से आए पहलवानों ने दमखम दिखाया। सोमवार को हुए मुकाबलों में पहलवानों की फुर्ती और ताकत ने दर्शकों को रोमांचित कर दिया।
.
सोमवार को करीब 70 कुश्ती मुकाबले कराए गए, जिनमें कई दांव-पेंच ने दर्शकों को दंग कर दिया। अधिकतर कुश्तियां बराबरी पर छूटीं, जिससे प्रतियोगिता और भी रोमांचक हो गई। पहलवानों के जबरदस्त संघर्ष और तकनीकी कौशल ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
फाइनल मुकाबला मंगलवार को प्रतियोगिता का फाइनल मुकाबला मंगलवार को मेला परिसर में आयोजित किया जाएगा, जिसमें विजेता पहलवानों को नगर पालिका सम्मानित करेगी। आयोजन स्थल पर नगर पालिका अधिकारी, खेल प्रेमी और बड़ी संख्या में दर्शकों के मौजूद रहने की संभावना है।
नगरपालिका द्वारा आयोजित भिंड मेले में कुश्ती के दौरान का दृश्य।
नगर पालिका द्वारा आयोजित इस प्रतियोगिता में न सिर्फ खेल और संस्कृति को बढ़ावा दिया, बल्कि स्थानीय युवाओं को भी प्रेरित किया है। कुश्ती प्रेमी इसे देखने के लिए काफी संख्या में पहुंच रहे हैं।