बुजुर्ग को सांड सींग से मारते हुए
जिले में इस समय आवारा सांड का काफी आतंक है। भिलाई माडल टाउन क्षेत्र में एक आवारा सांड ने बुजुर्ग पर हमला कर दिया। उसके सींग और पैर लगने से बुजुर्ग को इतनी चोट आई की उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई।
.
मामला स्मृति नगर चौकी क्षेत्र का है। यहां पांच दिन पांच दिन पहले 26 मार्च को बुजुर्ग पर एक सांड ने हमला कर दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया था। इसका सीसीटीवी फुटेज अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि एक सांड बुजुर्ग को सड़क पर गिराकर मार रहा है।
सांड के वहां से जाने के बाद लोगों ने बुजुर्ग को नजदीक के हाइटेक हॉस्पिटल में भर्ती कराया। वहां इलाज के दौरान रविवार 30 मार्च को बुजुर्ग की मौत हो गई। बुजुर्ग की पहचान सियाराम साहू के रूप में हुई है। वो मॉडल टाउन में रहने वाले थे। इस घटना के बाद मॉडल टाउन क्षेत्र में लोगों में आक्रोश है। लोगों का आरोप है कि निगम को इस सांडों को गौठान में रखना चाहिए, लेकिन वो लोग उन्हें खुले में छोड़ दे रहे हैं।
सियाराम साहू, मृतक
सीसीटीवी फुेटेज में दिखाई दी पूरी घटना
इस घटना का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है। उसमें साफ दिखाई दे रहा है कि 81 वर्षीय सियाराम साहू को एक सांड ने दौड़ाया। जब वो दौड़ नहीं पाए तो सड़क किनारे रुक गए। इसी दौरान सांड आया और उन्हें वहीं सड़क पर पटक दिया। इसके बाद सींग से मारकर बुरी तरह घायल कर दिया।
सामान लेने बाजार गए थे सियाराम
यह पूरा मामला 26 मार्च का है। भिलाई के मॉडल टाउन के एक सीसीटीवी में घटना कैद हुई है। उसमें दिख रहा है कि सड़क किनारे सांडों का जमावड़ा लगा हुआ था। इसी समय सियाराम साहू अपने घर से बाजार की तरफ सामान लेने के लिए निकले थे। इसी दौरान एक साड़ ने सियाराम को दौड़ा लिया। सियाराम पहले तो काफी दौड़े, लेकिन जब नहीं दौड़ पाए तो सांड ने उन्हें सींग से उठाकर सड़क पर पटक दिया।