Homeछत्तीसगढभिलाई में नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ाया: दो आरोपी गिरफ्तार, एक...

भिलाई में नशीली दवाओं का जखीरा पकड़ाया: दो आरोपी गिरफ्तार, एक भागा, 1 लाख 75 हजार की दवाई जब्त – durg-bhilai News


दुर्ग जिले की सुपेला पुलिस ने भारी मात्रा में नशीली दवाओं के साथ 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जबकि एक आरोपी भाग गया। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है। मामला सुपेला थाना क्षेत्र का है।

.

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि, इलाके में नशीली दवाओं की कालाबाजारी चल रही है। जिसे पकड़ने के लिए मुखबिरों को अलर्ट किया गया। इसी दौरान 9 जनवरी की रात सुपेला घड़ी चौक बस डिपो के पास एक व्यक्ति लोगों को नशीली दवाइयां बेच रहा था।

सुपेला पुलिस टीम ने दबिश देकर नशीली दवाई बेचते आरोपी असरफ मिर्जा (38) निवासी बालोद के ग्राम कुसुमकसा को पकड़ा गया। उसके साथी मिराजुददीन (27) निवासी पावर हाउस चटाई क्वाटर थाना छावनी भिलाई भी गिरफ्तार किया गया है। वहीं, तीसरा साथी सुफियान निवासी जिला बदांयू यूपी भाग गया।

जब्त की गई नशीली दवाएं।

किसके पास से कितनी दवाई मिली

पुलिस ने आरोपी असरफ मिर्जा के पास से 1 स्लेटी रंग के स्पोर्टस बैग में 36 नग स्ट्रीप कुल- 864 कैप्सूल, एक बाइक और मोबाइल जब्त किया है। आरोपी मिराजुददीन के पास से एक ट्राली बैग में 32 डब्बा कुल 7680 कैप्सूल टैबलेट कीमती 58560 रुपए, मोपेड और मोबाइल जब्त किया है। इस तरह पुलिस ने कुल 1 लाख 75 हजार 148 रुपए के दवाइयों की जब्ती की है।

सभी के खिलाफ की गई कड़ी कार्रवाई

सभी आरोपियों के खिलाफ सुपेला पुलिस ने एनडीपीएस एक्ट की धारा 8, 22 के तहत केस दर्ज किया है। इसके बाद सभी को न्यायिक हिरासत में भेजा गया है। पुलिस जल्द आरोपियों को रिमांड में लेकर उनसे पूछताछ करेगी, जिससे इस पूरे सिंडीकेट को पकड़ा जा सके।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version