Homeराज्य-शहरमाय एफएम की इंदौर में ट्रैफिक सुधार की पहल: ट्रैफिक प्रीमियर...

माय एफएम की इंदौर में ट्रैफिक सुधार की पहल: ट्रैफिक प्रीमियर लीग को मिल रहा है ज़बरदस्त रिस्पॉन्स – Indore News


चौराहों पर खड़े होकर वाहन चालकों को कर रहे हैं ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूक

94.3 माय एफएम की खासियत है शहर के नागरिकों से जुड़े मुद्दों से सरोकार! ये एक बार फिर तब साबित हुआ जब माय एफएम ने शुरू की ट्रैफिक सुधार हेतु एक यूनिक पहल – ट्रैफिक प्रीमियर लीग। अपने आप में अनोखी इस पहल का उद्देश्य शहर के ट्रैफिक को व्यवस्थित करना, ट्र

.

आरजे रघु रफ़्तार के साथ ट्रैफिक योद्धा

लोगों को खूब पसंद आ रहा है यह इनिशिएटिव

माय एफएम के आपके पसंदीदा शो इंदौरी पंचायत और इसको होस्ट करने वाले आपके फेवरेट आरजे रघु रफ़्तार का ये इनिशिएटिव लोगों को खूब पसंद आ रहा है। इस पहल की एक ख़ास बात यह है कि यह पहल क्रिकेट से जुड़ी है, इसमें क्रिकेट के नियमों से ट्रैफिक नियमों को जोड़ कर बहुत ही मज़ेदार अंदाज़ में प्रस्तुत किया जाता है। खेल-खेल में लोग नियम सीख लेते हैं और आगे से इन नियमों के पालन का संकल्प भी लेते हैं। अभी तक ये एक्टिविटी शहर के कई व्यस्त चौराहों पर की जा चुकी है, जिसमें एलआईजी चौराहा और रोबोट चौराहा जैसे व्यस्ततम चौराहे शामिल हैं।

आरजे रघु रफ़्तार स्कूलों में भी पहुंचकर बच्चों को कर रहे हैं ट्रैफिक नियमों के पालन के प्रति अवेयर

ट्रैफिक में भी इंदौर को नंबर वन बनाने में निभाएं भागीदारी

ट्रैफिक प्रीमियर लीग का एक और आकर्षण है बच्चों से जुड़ाव, जिसके अंतर्गत माय एफएम आरजे रघु रफ़्तार विभिन्न स्कूल्स में पहुंच कर यह मज़ेदार गेम खेल रहे हैं, ताकि बच्चों में शुरू से ही ट्रैफिक नियमों के प्रति जागरूकता आ जाए। इसी कड़ी में डीपीएस स्कूल और सन्मति स्कूल सहित कई स्कूल के बच्चे ट्रैफिक नियमों के पालन का संकल्प ले चुके हैं। आइए, आप भी माय एफएम की इस अनोखी पहल को सपोर्ट कीजिए। इस तरह ट्रैफिक में भी इंदौर को नंबर वन बनाने में भागीदारी निभाएं। अधिक जानकारी के लिए सुनते रहिए माय एफएम… चलो अच्छा सुनते हैं…



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version