भिवानी में पशु अस्पताल की दीवार से चोरी की गई ग्रिल
भिवानी के गांव जमालपुर में रविवार की रात को चोरों ने कोहरे का फायदा उठाते हुए पशु अस्पताल की चारदीवारी से करीब 100 फुट लंबी लोहे की ग्रिल को उखाड़ कर चोरी कर लिया।
.
जमालपुर प्रथम के सरपंच राजकुमार और जमालपुर द्वितीय के सरपंच भूप सिंह के अनुसार, सोमवार की सुबह अस्पताल के डॉक्टरों ने उन्हें इस घटना की जानकारी दी। मौके पर पहुंचने पर पता चला कि चोर लाखों रुपए की कीमत वाली लोहे की ग्रिल को उखाड़कर ले गए हैं।
जानकारी देते सरपंच
जांच में सामने आया है कि यह किसी संगठित गिरोह का काम हो सकता है, क्योंकि इतनी बड़ी मात्रा में ग्रिल को ले जाने के लिए भारी वाहन का इस्तेमाल किया गया होगा। मौके पर बड़े वाहन के टायरों के निशान भी मिले हैं।
घटना की सूचना मिलते ही बवानी खेड़ा थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। दोनों गांवों के सरपंचों ने पुलिस अधीक्षक से क्षेत्र में बढ़ते अपराध पर नियंत्रण करने और चोरों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।