- Hindi News
- National
- Zuckerberg Said Most Of The Current Governments Including India Lost In 2024
नई दिल्ली2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
मार्क जुकरबर्ग भारत में अपनी कंपनी मेटा का डेटा सेंटर खोलने की तैयारी में हैं।
फेसबुक और इंस्टाग्राम की पैरेंट कंपनी मेटा के CEO मार्क जुकरबर्ग ने 10 जनवरी को एक पॉडकास्ट में कहा कि, ‘2024 का साल दुनिया के लिए उथल-पुथल रहा और कोविड के बाद हुए चुनाव में भारत सहित विश्व में कई देशों की सरकार गिर गई।’
रेल और IT मंत्री अश्विनी वैष्णव ने इस पर कहा- दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र के रूप में भारत ने 2024 के चुनाव में 64 करोड़ लोग शामिल हुए। देश के लोगों ने PM मोदी के नेतृत्व वाले NDA पर भरोसा किया। जुकरबर्ग का दावा तथ्यात्मक रूप से गलत है। उन्हें तथ्यों और विश्वसनीयता को कायम रखना चाहिए।
वैष्णव ने कहा- प्रधानमंत्री मोदी ने कोविड के समय 80 करोड़ लोगों के लिए मुफ्त भोजन, 220 करोड़ मुफ्त वैक्सीन, दुनिया भर के देशों को सहायता से लेकर, भारत को सबसे तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था के रूप में नेतृत्व करने तक, PM मोदी के तीसरे कार्यकाल की निर्णायक जीत सुशासन और जनता के विश्वास का प्रमाण है।
जुकरबर्ग ने जो रोगन के इंटरव्यू में ये बयान दिया मार्क जुकरबर्ग जो रोगन के साथ एक पॉडकास्ट में कोविड-19 महामारी के बाद सरकारों में विश्वास की कमी पर चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि 2024 एक बड़ा चुनावी साल था। भारत समेत इन सभी देशों में चुनाव थे। लगभग सभी सत्ताधारी चुनाव हार गए।
पूरे साल में किसी न किसी तरह की वैश्विक घटना हुई। चाहे वो मुद्रास्फीति के कारण हो। कोविड से निपटने के लिए आर्थिक नीतियों के कारण या सरकारों द्वारा कोविड से निपटने के तरीके के कारण। ऐसा लगता है कि इसका प्रभाव वैश्विक था।
लोगों की नाराजगी और गुस्से ने दुनिया भर में चुनाव परिणामों को प्रभावित किया है। वर्तमान मे सभी सत्तासीन लोग हार गए। नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार भी हार गई।
जुकरबर्ग बोले- वॉट्सऐप चैट लीक हो सकती है मार्क जुकरबर्ग के एक बयान ने दुनियाभर के लाखों यूजर्स के बीच चिंता पैदा कर दी है। जुकरबर्ग ने कहा कि वॉट्सऐप का एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन यूजर्स की प्राइवेसी की रक्षा करता है, लेकिन अगर किसी सरकारी एजेंसी को डिवाइस तक पहुंच मिल जाती है, तो वह उसमें स्टोर चैट्स को पढ़ सकती है।
उन्होंने कहा कि अगर किसी डिवाइस में पेगासस जैसे स्पाइवेयर इंस्टॉल हो, तो एजेंसियां उसके कंटेंट तक पहुंच सकती हैं। हालांकि, खतरों को ध्यान में रखते हुए वॉट्सऐप ने डिसअपीयरिंग मैसेज फीचर शामिल किया है, जो चैट्स को एक तय समय के बाद ऑटोमैटिकली डिवाइस से डिलीट कर देता है।
दुनिया के चौथे सबसे अमीर व्यक्ति हैं मार्क जुकरबर्ग 12 दिसंबर 2024 को जारी फोर्ब्स रियल टाइम बिलेनियर लिस्ट के अनुसार, मार्क जुकरबर्ग दुनिया के चौथे सबसे व्यक्ति हैं। इनकी नेटवर्थ 18.56 लाख करोड़ रुपए है। इस लिस्ट में टॉप पर 31.82 लाख करोड़ रुपए संपत्ति के साथ टेस्ला के CEO इलॉन मस्क हैं। उनके बाद अमेजन के जेफ बेजोस और लैरी एलिशन हैं।
————————
जुकरबर्ग से जुड़ी ये खबरें भी पढ़ें…
अमेरिकी सांसद बोले- जुकरबर्ग आपके हाथ खून से रंगे हैं
अमेरिका के सीनेटर लिंडसे ग्राहम ने 1 फरवरी 2024 को कैपिटल हिल (अमेरिकी संसद) में सीनेट (अपर हाउस) की जूडिशरी कमेटी के सामने पेश सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म कंपनी के मालिकों से बात की। उन्होंने कहा कि मिस्टर जुकरबर्ग, आप और हमारे सामने खड़ी बाकी टेक कंपनियों के हाथ खून से रंगे हैं। मैं जानता हूं आप ऐसा नहीं चाहते थे, लेकिन आपने ऐसी चीजें बना दीं, जिनसे लोग मर रहे हैं। पूरी खबर पढ़ें…
ट्रम्प और जुकरबर्ग की दुश्मनी खत्म करने की कोशिश
अमेरिका के नव-निर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने 28 नवंबर को फेसबुक के सीईओ मार्क जुकरबर्ग से मुलाकात की थी। जिस जुकरबर्ग को ट्रम्प ने कभी जेल भेजने की धमकी दी थी, उन्हें फ्लोरिडा में अपने रिसॉर्ट मार-ए-लागो में खाने के लिए न्योता दिया था। ट्रम्प दूसरे कार्यकाल के लिए डिप्टी चीफ ऑफ स्टाफ नियुक्त किए गए स्टीफन मिलर ने इसकी जानकारी दी। पूरी खबर पढ़ें…