पुलिस की गिरफ्त में बदमाश नवीन।
भिवानी में पुलिस ने दुकान से सामान चोरी करने सहित 15 मामलों में नामजद आरोपी को गिरफ्तार किया है। आरोपी से चोरी किया गया एक लैपटॉप, एक प्रिंटर, दो स्पीकर, एक आईपैड और एक ड्रिल मशीन को बरामद किया है। ये कार्रवाई सीआईए स्टाफ प्रथम ने की।
.
आरोपी को ढाणा नरसान भिवानी से पकड़ा। गांव पालुवास निवासी संदीप ने थाना औद्योगिक क्षेत्र पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी। जिसमें उसने बताया कि उनकी दुकान निनान से नाथुवास रोड पर है। रात के समय चोर उनकी दुकान से सामान चोरी करके ले गया था। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत थाना औद्योगिक क्षेत्र भिवानी में दर्ज किया था।
गिरफ्तार किए गए आरोपी की पहचान गांव ढाणा नरसान निवासी नवीन के रूप में हुई है। उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां से कोर्ट ने आरोपी को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं।