भोपाल के टीला जमालपुरा पुलिस ने गुरुवार को कार्रवाई करते हुए कुख्यात बदमाश और जुआ संचालक अरशद उर्फ बब्बा को गिरफ्तार किया है। आरोपी अरशद पर टीला जमालपुरा एवं हनुमानगंज थानों में दो न्यायालयीन गिरफ्तारी वारंट लंबित थे। गिरफ्तारी के बाद आरोपी अरशद को द
.
मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर गुरुवार शाम टीला थाना पुलिस ने कांग्रेस नगर स्थित नाले के पास दबिश दी। पुलिस के पहुंचने की भनक लगते ही मौके पर मौजूद अन्य जुआरी अंधेरे का फायदा उठाकर भाग निकले, मगर पुलिस ने चारों ओर से घेराबंदी कर अरशद उर्फ बब्बा (36), निवासी मकान नंबर 36, रिलायंस पेट्रोल पंप के सामने, कांग्रेस नगर, थाना टीला जमालपुरा को धर दबोचा।
दो मामलों में जारी थे गिरफ्तारी वारंट
- थाना टीला जमालपुरा के एक महिला संबंधित अपराध में फरार था अरशद, जिस पर प्रकरण क्रमांक 2567/22 में न्यायालय जेएमएफसी शोभना गौतम द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
- थाना हनुमानगंज के मारपीट के एक अन्य मामले प्रकरण क्रमांक 13279/24 में न्यायालय जेएमएफसी पलक राय द्वारा गिरफ्तारी वारंट जारी किया गया था।
33 आपराधिक मामलों में शामिल
अरशद उर्फ बब्बा का आपराधिक इतिहास बेहद गंभीर है। उसके खिलाफ हत्या के प्रयास, मारपीट, अवैध हथियार, जुआ, महिला अपराध, राज्य सुरक्षा अधिनियम सहित कुल 33 संगीन अपराधों में मामले दर्ज हैं। वह भोपाल के टीला जमालपुरा, हनुमानगंज, निशातपुरा, छोला मंदिर, गौतम नगर एवं जहांगीराबाद थानों में वांछित रहा है।