मऊ2 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
सपा सांसद राजीव राय।
मऊ के लोकसभा सांसद राजीव राय ने पुलिस अधीक्षक को शिकायत पत्र सौंपा है। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने और परिवार के खिलाफ चल रहे चरित्र हनन की शिकायत की है। सांसद ने फेसबुक पर ‘राजा भइया’ नाम की फर्जी आईडी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
राजीव राय ने बताया कि 2024 के लोकसभा चुनाव से ही यह फर्जी आईडी उन्हें बदनाम कर रही है। इस आईडी से उनके परिवार को भी निशाना बनाया जा रहा है। सांसद ने एक साल पहले भी इसकी शिकायत की थी। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
सांसद ने प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल उठाए हैं। उन्होंने कहा कि सत्तारूढ़ दल से जुड़े लोगों पर टिप्पणी होने पर तुरंत कार्रवाई होती है। लेकिन विपक्षी सांसद के मामले में प्रशासन कुछ नहीं कर रहा है।
राजीव राय ने कहा कि यह सिर्फ उनकी गरिमा का अपमान नहीं है। यह लोकतांत्रिक व्यवस्था पर भी हमला है। उन्होंने चेताया कि अगर ऐसी हरकतों पर रोक नहीं लगी तो सोशल मीडिया पर किसी की भी छवि खराब की जा सकती है।
सांसद ने पुलिस अधीक्षक से फर्जी फेसबुक आईडी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उन्होंने मेटा और अन्य तकनीकी माध्यमों से जांच कर मुकदमा दर्ज करने को कहा है। जिसको पुलिस ने संज्ञान में लेते हुए थाना कोतवाली में मुकदमा दर्ज कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गई है।