Homeराज्य-शहरभोपाल टुडे-5 अक्टूबर,आपके काम की हर जानकारी: नाटक 'मोहे पिया' का मंचन...

भोपाल टुडे-5 अक्टूबर,आपके काम की हर जानकारी: नाटक ‘मोहे पिया’ का मंचन आज, इस वीकेंड देख सकते हैं मूवी – Bhopal News


हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वह जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट्स से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

अभिव्यक्ति गरबा

  • मध्यप्रदेश के सबसे बड़े दैनिक भास्कर अभिव्यक्ति गरबा महोत्सव-2024 का आगाज आज होने जा रहा है। ​​​​भोपाल के भेल दशहरा ग्राउंड पर 5 दिन (4 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक) खास होने वाले हैं। इसके लिए पास एमपी नगर जोन-1 स्थित मिलन स्वीट्स, 10 नंबर मार्केट स्थित समीर मोबाइल, इंद्रपुरी स्थित शर्मा एंड विष्णु फूड स्टॉल, बावड़िया कलां, होशंगाबाद रोड, लालघाटी, बैरागढ़, पटेल नगर, प्लेटिनम प्लाजा और 7 नंबर स्थित शर्मा विष्णु फूड स्टॉल से ले सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

दीवाली पर चल रहीं यह स्पेशल ट्रेने

  • दीवाली पर घर जाना है। ट्रेनों में भीड़ है, तो स्पेशल ट्रेन में बुकिंग कर सकते हैं। मध्य प्रदेश के रेल यात्रियों के लिए पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल, इटारसी, जबलपुर, नरसिंहपुर, पिपरिया, कटनी, सतना, भोपाल, खंडवा, बीना आदि स्टेशनों से गुजरने वाली 22 ट्रेनों में बुकिंग कर सकते हैं। पढ़ें पूरी खबर

मेट्रो के लिए ये रहेगा रूट डायवर्सन

  • अल्पना तिराहे से रेलवे स्टेशन प्लेटफार्म नंबर 6 की ओर एक तरफ का रास्ता डायवर्ट है।
  • लोग दूसरी तरफ के रास्ते से व समानांतर मार्ग से प्लेटफार्म नंबर-6 की ओर आवागमन कर सकेंगे।
  • यह डायवर्सन 19 सितंबर से लागू हो गया है, जो 18 अक्टूबर तक प्रभावी रहेगा।

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

नाटक

  • भारत भवन में महा कवि भास के नाटकों का मंचन दिनों किया जा रहा है, इस श्रेणी में आज नाटक ‘मोहे पिया’ का मंचन शाम 7 बजे किया जाएगा। नाटक में प्रवेश निशुल्क है। इससे पूर्व एक वैचारिक सत्र भी आयोजित किया जाएगा।

चित्र प्रदर्शनी

  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय जनजातीय चित्रकार की प्रदर्शनी में इस बार चित्रकार संतोषी श्याम चित्रों को प्रदर्शित किया गया है। यह चित्र प्रदर्शनी 30 अक्टूबर, 2024 (मंगलवार से रविवार) तक निरंतर रहेगी।

खादी महोत्सव

  • भोपाल हाट परिसर में राष्ट्रीय खादी महोत्सव चल रहा है। 8 अक्टूबर तक चलने वाले इस महोत्सव में खादी से जुड़ी कई तरह की चीजें खरीदी जा सकती हैं। इसके अलावा कई तरह का हैंड मेड सामान भी खरीदा जा सकता है।

करवा चौथ सेल

  • बिट्‌टन मार्केट स्थित दशहरा मैदान में करवा चौथ स्पेशल सेल चल रही है। यहां पर साड़ियों के अलावा ज्वेलरी और होम डेकोरेटिव सामान खरीद सकते हैं। यह सेल 7 अक्टूबर तक चलेगी।
कैंपस

एमपी बोर्ड

  • शिक्षण सत्र 2024-25 में आयोजित की जाने वाली हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी परीक्षाओं के आवेदन-पत्र भरने एवं प्रवेश के लिए परीक्षा संबंधी मार्गदर्शिका पुस्तिका के अनुसार आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ भरने की अंतिम तिथि 30 सितंबर निर्धारित थी। परीक्षा आवेदन पत्र सामान्य शुल्क के साथ भरने की अंतिम तिथि 7 अक्टूबर की गई है।

बीबीए और बीसीए में 23 तक ऑफलाइन एडमिशन

  • प्रदेश के विभिन्न कॉलेजों में संचालित होने वाले बीबीए और बीसीए कोर्सेस में 23 अक्टूबर तक ऑफलाइन एडमिशन होंगे। उच्च शिक्षा विभाग ने बीबीए और बीसीए एआईसीटीई कोर्सेस के लिए प्रवेश पोर्टल पर डेटा अपलोड किए जाने की अनुमति दी है। इस संबंध में सभी अतिरिक्त क्षेत्रीय संचालकों और संबंधित कॉलेजों के प्रिंसिपल को निर्देश जारी कर दिए गए हैं। इसके तहत सभी संबंधित कॉलेजों को रोज प्रवेश पोर्टल पर डेटा अपलोड करना अनिवार्य होगा।

UPSC इंटरव्यू शेड्यूल जारी

  • संघ लोक सेवा आयोग (यूपीएससी) ने ‎इंजीनियरिंग सर्विसेस मुख्य परीक्षा का इंटरव्यू शेड्यूल‎ जारी कर दिया है।
  • इंटरव्यू 7 अक्टूबर से 6 नवंबर तक ‎दो पालियों में होंगे।
  • पहली पाली सुबह 9 बजे और ‎दोपहर 1 बजे आयोजित की जाएगी।
  • इंटरव्यू के लिए‎ कैंडिडेट्स की लिस्ट जारी कर दी गई है।
  • इंटरव्यू के‎ लिए ई-समन लेटर जल्द जारी किए जाएंगे।‎

आपके काम की जरूरी लिंक्स



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version