सतना में सरकारी जमीन पर अवैध कब्जे के खिलाफ प्रशासन ने बड़ी कार्रवाई की है। कलेक्टर डॉ. सतीश कुमार एस के निर्देश पर मंगलवार को वार्ड 5 के मुख्त्यार गंज ओवर ब्रिज के पास से अतिक्रमण हटाया गया।
.
एसडीएम राहुल सिलाडिया ने नगर निगम के अमले के साथ मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की। आराजी नंबर 96 में मैरिज गार्डन और आराजी नंबर 98 में कार वाशिंग सेंटर द्वारा लगाए गए गेट और दीवार को तोड़ा गया।
कलेक्टर ने 12 मार्च को इस जमीन का निरीक्षण किया था। उन्होंने सारा एप से जमीन की स्थिति देखी और एसडीएम को खाली कराने के निर्देश दिए थे। दोनों कब्जाधारियों को धारा 248 के तहत नोटिस दिया गया था।
इस जमीन पर स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत अर्बन फूड हब बनाया जाएगा। शहर में दो स्थानों पर 96 लाख की लागत से फूड हब का निर्माण प्रस्तावित है। गहरानाला के पास एक फूड हब पहले ही बन चुका है। मुख्त्यारगंज में अतिक्रमण के कारण काम रुका हुआ था।
कार्रवाई में नजूल आरआई कमलेश पाठक, पटवारी बृजेश निगम और नगर निगम का अतिक्रमण दस्ता मौजूद रहा। एसडीएम ने बताया कि पहले नोटिस दिया गया था, लेकिन कब्जा नहीं हटाया गया, इसलिए यह कार्रवाई की गई।