Homeराज्य-शहरभोपाल में आज आर्ट टीचर्स की कार्यशाला: फूड लवर्स के लिए...

भोपाल में आज आर्ट टीचर्स की कार्यशाला: फूड लवर्स के लिए आखिरी मौका; जानिए शहर में कहां-क्या खास – Bhopal News


हम आपको बता रहे हैं भोपाल शहर में आज कहां-क्या हो रहा है। यहां हर वो जानकारी होगी, जो आपके काम आएगी। संगीत-संस्कृति, आर्ट, ड्रामा के इवेंट से लेकर मौसम, सिटी ट्रैफिक, बिजली-पानी की सप्लाई से जुड़ा हर अपडेट मिलेगा।

.

सुविधाएं जो आपसे जुड़ी हैं

इन इलाकों में रहेगी बिजली गुल

  • सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक खेल छात्रावास, अरेरा क्लब, 74 बंगलो, निशात कॉलोनी, जेपी हॉस्पिटल, रेडक्रॉस हॉस्पिटल एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 10 से शाम 4 बजे तक नलवानी फॉर्म हाउस, ट्रांसपोर्ट नगर, अनंतपुर कोकता एवं आसपास के इलाके।
  • सुबह 11 से दोपहर 1 बजे तक दानिशकुंज, निखिल होम्स, कुंजन नगर, निरुपम नगर, रोहित नगर, रोजवुड इन्क्लेव एवं आसपास।

समर वेकेशन के लिए 16 जोड़ी स्पेशल ट्रेन

  • गर्मियों में ट्रेनों में सीट नहीं मिल रही है। ग्रीष्मकालीन छुट्‌टी को देखते हुए मध्य प्रदेश के यात्रियों के लिए रेलवे ने 16 जोड़ी विशेष ट्रेनों की शुरुआत की है। पढ़ें पूरी खबर

आर्ट/कल्चर/एग्जीबिशन/ सभा

आर्ट टीचर्स के लिए कार्यशाला

  • चाइल्ड राइट्स ऑब्जर्वेटरी मध्य प्रदेश एवं आर्ट डिजाइन टीचर्स’ फोरम द्वारा एक विशेष कार्यशाला का आयोजन किया जा रहा है। “इंट्रोडक्शन टू डिजाइन थिंकिंग” शीर्षक से यह कार्यशाला 30 अप्रैल 2025 को मंजरी हॉल, 7 हिल्स स्कूल, न्यू मार्केट, भोपाल में आयोजित की जाएगी। कार्यशाला का समय दोपहर 3:30 बजे से शाम 6:30 बजे तक निर्धारित किया गया है। पंजीकरण शुल्क आर्ट शिक्षकों के लिए ₹349 और अन्य प्रतिभागियों के लिए ₹499 रखा गया है।

चित्र प्रदर्शन

  • मध्यप्रदेश जनजातीय संग्रहालय ‘लिखंदरा प्रदर्शनी दीर्घा’ में 3 अप्रैल से गौंड समुदाय के चित्रकार हीरामन उर्वेती के चित्रों की प्रदर्शनी लगाई जा रही है।
  • यह प्रदर्शनी (मंगलवार से रविवार) तक निरंतर रहेगी।
कैंपस/जॉब

नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे की तैयारी अब होगी आसान

  • शासकीय मौलाना आजाद सेंट्रल लाइब्रेरी में मध्यप्रदेश सरकार ने उपलब्ध बजट के तहत 130 नई किताबों का कलेक्शन शामिल किया है। ये किताबें विशेष रूप से नीट, जेईई, एसएससी, रेलवे, कर्मचारी चयन मंडल और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए तैयार की गई हैं। पढ़ें पूरी खबर

डीएलएड फर्स्ट ईयर की परीक्षा 22 मई से

  • मप्र माध्यमिक शिक्षा मंडल ने डीएलएड फर्स्ट और सेकेंड ईयर की‎ परीक्षाओं का शेड्यूल जारी कर दिया है।
  • डीएलएड (द्विवर्षीय ‎पाठ्यक्रम) की फर्स्ट ईयर की परीक्षाएं 22 मई से शुरू होंगी, जो 13 जून तक ‎चलेंगी।
  • डीएलएड (द्विवर्षीय पाठ्यक्रम) की सेकेंड ईयर की‎ परीक्षाएं 23 मई से 11 जून तक आयोजित की जाएंगी।
  • परीक्षा का समय सुबह 8‎ से 11 बजे तक रहेगा।
  • www.mpbse.nic.in पर टाइम टेबल है।‎

आरजीपीवी

  • राजीव गांधी प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (आरजीपीवी) ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के तहत एक बड़ी पहल की है।
  • अब बीटेक छात्रों की डिग्रियां नेशनल एकेडमिक डिपॉजिटरी (एनएडी) पोर्टल पर अपलोड करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।
  • सत्र जून 2024 से लागू इस व्यवस्था के तहत छात्र अपनी डिग्री डिजिटल लॉकर के माध्यम से एनएडी पोर्टल से आसानी से डाउनलोड कर सकते हैं।

काम की जरूरी लिंक्स



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version