भोपाल में जैन धर्म के प्रथम तीर्थंकर आदिनाथ भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक महोत्सव श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया। इस दौरान चौक मंदिर में मुनि श्री प्रवर सागर महाराज ससंघ के सानिध्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। सुबह श्री जी की शोभायात्रा मंदिर से
.
पंचायत कमेटी ट्रस्ट भोपाल के अध्यक्ष मनोज बांगा और मंत्री मनोज आर एम ने बताया कि शोभायात्रा के मंदिर पहुंचने पर मूलनायक आदिनाथ भगवान के मस्तक पर स्वर्ण कलश से अभिषेक किया गया। मुनि श्री के मुखारविंद से स्वर्ण झारी से शांतिधारा की गई। इसके बाद आदिनाथ भगवान की भक्तिमय पूजन हुई।
ट्रस्ट के मंत्री ने बताया कि चौक मंदिर के अलावा झरनों मंदिर, कुराना मंदिर और एमपी नगर मंदिर में भी विशेष पूजा-अर्चना की गई।