Homeराज्य-शहरभोपाल में नाले में मिला नवजात का शव: अस्पताल की चिट...

भोपाल में नाले में मिला नवजात का शव: अस्पताल की चिट के सहारे परिजनों तक पहुंची पुलिस – Bhopal News



भोपाल के अब्बास नगर के नाले में बुधवार दोपहर एक नवजात का शव मिला है। सूचना मिलते ही पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची। शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए रवाना किया। बच्चे के हाथ पर सरकारी अस्पताल की चिट लगी थी। इसके सहारे पुलिस ने बच्चे के परिजनों को तलाश ल

.

एसआई अयाज चांदा ने बताया नवजात के शव को पीएम के लिए मर्चूरी भेजा गया। उसके हाथ पर लगी चिट देखकर डॉक्टर ने बताया कि- यह सुल्तानिया जनाना अस्पताल की चिट लग रही है। तस्दीक करने पर इसकी पुष्टि हो गई। पूछताछ करने पर पता चला सीहोर के मगरधा गांव की रहने वाली अनीता नाम की महिला ने एक दिन पहले ही इस बच्चे को जन्म दिया था।

बच्चे के पिता ने पुलिस को क्या बताया

अनीता के पति अशोक नाथ ने बताया जन्म के समय ही बच्चा मृत पैदा हुआ था। इसलिए वह नवजात का शव नाले में फेंक आया। बच्चे के मृत पैदा होने की तस्दीक पुलिस ने कर ली है। अब उसे पीएम रिपोर्ट का इंतजार है। रिपोर्ट से पता चलेगा बच्चा मृत पैदा हुआ था या नहीं। इसके बाद पुलिस बच्चे को फेंकने वाले परिजनों पर मामले में लापरवाही बरतने की कार्रवाई करेगी।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version