भोपाल के दानिश कुंज स्थित निजी गार्डन में गर्ल्स हाइव फिटनेस हब का वार्षिक प्री होली उत्सव धूमधाम से मनाया गया। फिटनेस हब की संस्थापक रेणु अदलखा ने इस कार्यक्रम का आयोजन विशेष रूप से महिलाओं और बच्चों के लिए किया।
.
समारोह में 300 से अधिक महिलाओं और बच्चों ने हिस्सा लिया। कार्यक्रम में रेन डांस की विशेष व्यवस्था की गई थी। ढोल की थाप और डीजे की धुन पर सभी ने जमकर नृत्य किया। खास बात यह रही कि यहां केवल सूखे ऑर्गेनिक रंग और ताजे फूलों का इस्तेमाल किया गया।