Homeबिहारहोली से पहले शराब की बड़ी खेप पकड़ी: जमुई में सब्जी...

होली से पहले शराब की बड़ी खेप पकड़ी: जमुई में सब्जी के नीचे छिपाकर ले जा रहे थे तस्कर, 5 लाख की विदेशी शराब जब्त – Jamui News



जमुई में होली से दो दिन पहले पुलिस ने शराब के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। चंद्रमंडीह थाने की पुलिस ने बिहार-झारखंड सीमा के माधोपुर बाजार के पास से 5 लाख रुपए की विदेशी शराब बरामद की है। शराब को सब्जी के नीचे छिपाकर पिकअप वाहन में ले जाया जा रहा था।

.

विदेशी शराब से भरा पिकअप पकड़ा

एसपी मदन कुमार आनंद को गुप्त सूचना मिली कि होली के मौके पर शराब तस्कर झारखंड के देवघर से भारी मात्रा में शराब ला रहे हैं। सूचना के बाद शराब तस्कर को पकड़ने के लिए चंद्रमंडीह थानाध्यक्ष गजेंद्र कुमार के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई। कार्रवाई के दौरान माधोपुर बाजार में पुलिस को देखते ही तस्कर वाहन छोड़कर फरार हो गया।

फरार तस्कर की तलाश में जुटी पुलिस

पुलिस ने वाहन मालिक के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर तस्कर की तलाश में जुटी है। झाझा एसडीपीओ राजेश कुमार ने बुधवार की सुबह 11 बजे चंद्रमंडीह थाना परिसर में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर यह जानकारी दी। पुलिस की टीम में पुअनि आसीन कुमार रजक, दीपक कुमार और लक्ष्मण प्रसाद सहित अन्य पुलिस पदाधिकारी शामिल थे।

पिछले दस दिनों में 50 लाख का शराब जब्त

पुलिस के अनुसार, होली से पहले पिछले 10 दिनों में अब तक 50 लाख रुपए का शराब बरामद किया जा चुका है। इस दौरान दो दर्जन से अधिक तस्करों को गिरफ्तार भी किया गया है।



Source link

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Exit mobile version