मंडला कोतवाली थाना क्षेत्र के रामनगर पुल के पास एक ऑटो और बाइक की आमने-सामने की टक्कर हो गई। हादसे में एक महिला की मौत हो गई। वहीं तीन अन्य लोग घायल हैं।
.
अस्पताल चौकी से प्राप्त जानकारी के अनुसार, मंडला की ओर जा रहे ऑटो की सामने से आ रही बाइक से टक्कर हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि ऑटो पलट गया। इस हादसे में ऑटो में सवार पलेहरा निवासी चंद्रकला सिन्द्राम (38) की मौके पर ही जान चली गई।
वहीं हादसे में प्रहलाद मार्को (46), कामता उइके (77) और रेशमा परते (25) घायल है। सभी घायलों को 108 एम्बुलेंस की मदद से तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच शुरू कर दी है।