कांग्रेस ने मंडी में निकाली रोष रैली।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के खिलाफ अब कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध प्रदर्शन कर रही है। बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के खिलाफ अमित शाह द्वारा की गई टिप्पणी पर कांग्रेस इस्तीफे की मांग कर रही है। मंगलवार को कांग्रेस ने मंडी में रोष रैली निकाली।
.
कार्यकर्ताओं ने जिला प्रभारी मुजफ्फर गुर्जर की अध्यक्षता में एडीसी रोहित राठौर के माध्यम से राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन दिया। जिसमें उन्होंने सार्वजनिक रूप से अमित शाह द्वारा माफी मांगने की मांग की है।
मुजफ्फर गुर्जर ने बताया कि जिस तरह से भाजपा नेता कभी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी पर टिप्पणी करते हैं। कभी बाबा साहब अंबेडकर पर टिप्पणी की जा रही है। उसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
एडीसी रोहित राठौर को ज्ञापन देते हुए कांग्रेस नेता।
दलित समाज को पहुंची ठेस- गुर्जर
गुर्जर ने कहा कि अंबेडकर पर की गई टिप्पणी पर दलित समाज को काफी ठेस पहुंची है। केंद्र सरकार तुरंत अमित शाह से इस्तीफा ले और उनके द्वारा दिए गए बयान पर माफी मांगने को कहे।
उन्होंने कहा कि आज भाजपा नेताओं के द्वारा सिर्फ महान पुरुषों का अपमान किया जा रहा है, यह कभी बेरोजगारी की बात नहीं करते, महिलाओं के सम्मान की बात नहीं करते, महंगाई कम करने की बात नहीं करते। सिर्फ लोगों को भड़काने व उनकी भावनाओं को ही आहत करने की बात करते है।